Type Here to Get Search Results !

खबरों में बीकानेर 🎤🌐 मौसम : बर्फबारी : 8 जिलों में 4 फीट तक जमी बर्फ/ राजस्थान में कड़ाके की सर्दी

खबरों में बीकानेर 🎤 🌐

✍️

हमाचल में बर्फबारी : 8 जिलों में 4 फीट तक जमी बर्फ

दिल्ली/शिमला/लखनऊ/देहरादून ( साभार - हिस)।
हिमाचल प्रदेश में बुधवार को ताजा
बर्फबारी के बाद 8 जिलों में 4 फीट तक
बर्फ जम गई। इसके कारण 588 सड़कों
को बंद करना पड़ा। प्रदेश में 2436 बिजली
सप्लाई लाइन भी बाधित हुईं। उधर, दिल्ली,
उत्तर प्रदेश और राजस्थान के कई इलाकों
में भी बुधवार को बारिश हुई। मौसम विभाग
के मुताबिक, पाकिस्तान के ऊपर बने
सिस्टम के चलते अगले 24 घंटों में
उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और
उत्तर प्रदेश में बारिश हो सकती है।
छत्तीसगढ़, उत्तराखंड, और पंजाब के कई
जिलों में गरज-चमक के साथ ओले पडऩे
की आशंका है।
दिल्ली-एनसीआर में अगले
24 घंटे में बारिश संभव
दिल्ली के अलावा नोएडा,
गाजियाबाद और फरीदाबाद में बुधवार
को हल्की बारिश हुई। सफदरजंग
मौसम केंद्र के मुताबिक, सुबह 5.30
बजे तक 6 मिलीमीटर, पालम में 5
मिमी बारिश दर्ज की गई। सुबह 11
बजे पारा 13 डिग्री सेल्सियस के करीब
था। दिन का अधिकतम तापमान 16
डिग्री के आस-पास रहा। बारिश के
कारण पारा 4 से 5 डिग्री लुढ़क सकता
है। राजधानी घने कोहरे की चपेट में आ
सकती है। दिल्ली-एनसीआर में अगले
24 घंटे ऐसा ही मौसम रह सकता है।
मध्यप्रदेश में ग्वालियर सबसे सर्द
मध्यप्रदेश में सागर और पन्ना में
बुधवार सुबह से जोरदार बारिश के
साथ ओलावृष्टि हुई। सागर के बकस्वाहा
क्षेत्र में एक दर्जन से अधिक गांवों में
बुधवार की सुबह तेज बारिश के साथ
ओले गिरे। पन्ना में देर रात से रुक-रुक
कर बारिश हो रही है। बारिश के बाद
दिन के तापमान में 4 डिग्री तक गिरावट
दर्ज की गई है। प्रदेश में सबसे ठंडा
ग्वालियर रहा, जहां दिन का न्यूनतम
तापमान 11 डिग्री पहुंच गया। राजधानी
भोपाल में न्यूनतम तापमान 13 डिग्री
दर्ज किया गया। राजधानी लखनऊ में
भी बुधवार सुबह हल्की बारिश हुई,
जिसके कारण तापमान नीचे आ गया।
बारिश के कारण टीचर भर्ती परीक्षा
(टीईटी) देने आए लोगों को काफी
परेशान होना पड़ा। लखनऊ के अलावा
रायबरेली, अयोध्या, अमेठी, वाराणसी
में भी बुधवार को हल्की बूंदाबांदी हुई।
मौसम विभाग की मानें तो गुरुवार से
मौसम साफ हो सकता है। कई पहाड़ी
इलाकों में बर्फबारी हो रही है। वहां से
आ रही उ ार-पश्चिमी हवाएं मौसम को
सूखा रखेंगी, जिसके चलते हफ्ते के
आखिर में लोगों को कड़ाके की ठंड का
सामना करना पड़ सकता है।

राजस्थान में कड़ाके की सर्दी

राजस्थान में कड़ाके की ठंड
जारी है। जयपुर में मंगलवार देर रात
बूंदाबांदी हुई जबकि सवाईमाधोपुर में दो
मिलीमीटर बरसात दर्ज की गई।
गंगानगर में भी 0.7 मिलीमीटर बारिश
हुई। हालांकि, पिछले दो-तीन दिन से
न्यूनतम तापमान में वृद्धि हुई है।
कक्षा 5 तक के
विद्यार्थियों के लिए 3
दिन का अवकाश घोषित
बीकानेर। जिला कल टर कुमार पाल गौतम ने एक आदेश जारी कर
जिले में मावठ व अत्यधिक शीतलहर
के प्रकोप को देखते हुए सरकारी, गैर-
सरकारी और सीबीएसई से संबद्ध
विद्यालयों में कक्षा 1 से 5 तक के
समस्त छात्र-छात्राओं के लिए 3 दिन
(9 ,10 व 11जनवरी) का अवकाश
घोषित किया है।






सच्चाई पढ़ें । सकारात्मक रहें । संभावनाएं तलाशें । 




🙏 




 twitter, Podcast, YouTube, साहित्य-सभागार के साथ-साथ Facebook, Pinterest, LinkedIn और Instagram पर भी आपकी खबरें Khabron Me Bikaner 🎤





🇮🇳


 खबरों में बीकानेर 🎤 🌐


 ✍️








📒 📰 📑 पढ़ना और पढ़ाना जीवन सफल बनाना 📚 📖 📓

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies