Type Here to Get Search Results !

राजस्थान बैडमिंटन खेल के भीष्म पितामह मंगलचंद रंगा का निधन

खबरों में बीकानेर 🎤 🌐 / twitter, YouTube के साथ-साथ Facebook, Pinterest, LinkedIn और Instagram पर भी .. 👇👇👇 खबरों में बीकानेर 🎤 🌐 ✍️ 👇👇👇 🎤🤜 👇👆👇👆👇☝️ .. 👇👇👇 👇
राजस्थान बैडमिंटन खेल के भीष्म पितामह मंगलचंद  रंगा का निधन 
👇👇 👇👇👇👇👇
......
......

.....
...
.....
. ✍️ *फोटो लॉन* 📷🎬📸☑️*********🙏👍🙏 खबरों में बीकानेर 🎤 🌐 ✍️ ... 👇👇👇👇👇👇👇

राजस्थान बैडमिंटन खेल के भीष्म पितामह मंगलचंद  रंगा का निधन 

बीकानेर 19 मार्च 2019 । २ाजस्थान बैडमिटन खेल के भीष्म पितामह एवं राजस्थान बैडमिंटन संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष तथा बीकानेर बैडमिंटन संघ के सचिव श्री मंगल चंद जी रंगा का आज सुबह स्थानीय हल्दीराम हार्ट रिसर्च सेंटर अस्पताल में  असामयिक निधन हो गया। श्री रंगा को दिल का दौरा पड़ने से  उन्हें अस्पताल के आईसीयू वार्ड में भर्ती किया जहाँ उनका ईलाज चल रहा था। लगभग साढ़े 11 बजे जैसे ही श्री रंगा  के निधन का समाचार मिला उसके बाद बीकानेर के खेल जगत से जुड़े लोगों में  शोक की लहर छा गई तथा बीकानेर खेल संघ के विभिन संगठनो के पदाधिकारी एवं बीकानेर के खेल प्रेमी श्री रंगा के नत्थुसर गेट वाले निवास पर इकठ्ठा होने लगे।  दोपहर दो बजे श्री रंगा  के नथुसर वाले निवास से उनकी अंतिम यात्रा प्रस्थान कर रामदेव पार्क स्थित श्मशान भूमि पहुंची। जहाँ उनका अंतिम संस्कार किया गया। श्री रंगा  की अंतिम यात्रा में बड़ी संख्या में शहर के गणमान्य नागरिक, राजनीति एवं खेल जगत से जुड़े हुए अधिकारी एवं नेता शामिल होकर  उन्होंने श्री रंगा के परिवार के प्रति अपनी शोक संवेदनाएं व्यक्त की। विदित है की श्री रंगा ने बैडमिंटन की अनेक राज्य, राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में मेडल प्राप्त कर बैंडमिन खेल के माध्यम से बीकानेर शहर की पहचान राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर स्थापित की । श्रीरंगा ने अपने समय के अंर्तराष्ट्रीय स्तर के अनेक खिलाड़ी  प्रकाश पादुकोण एवं अन्य के साथ खेलकर अपना लोहा मनवाया और इस खेल की तकनीकी बारिकीयाँ उनके साथ साझा की।  इस दुःखद घड़ी में राजस्थान बैडमिंटन संघ के राज्य सचिव श्री के के  शर्मा ने टेलीफोन पर बात करके अपनी शोक संवेदना व्यक्त करते हुए श्रीरंगा परिवार को सम्बल प्रदान किया। बीकानेर बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष डाॅ अनन्त जोशी ने बताया की श्री रंगा अपने अंतिम समय तक  समर्पण भाव से बैंडमिटन खेल के विकास एवं उत्थान के लिए प्रयासरत रहे और उनका निधन  बीकानेर बैंडमिंटन संध के साथ साथ  पूरे खेल जगत के लिए अपूरणीय क्षति है। इस दुःख द घड़ी में बीकानेर के विभिन खेल संगठनों से जुड़े लोग यथा राजस्थान साईकिलिंग संघ से जुड़े एवं साईकल फेडरेशन ऑफ इंडिया के सयुक्त सचिव श्री किसन पुरोहित, गुरुदेव साईकल एकेडमी के श्रवण डुडी, श्री रामनाथ आचार्य, बैंड मिटन संघ से जुड़े श्री मिश्री बाबू, श्री नारायण परोहित,श्री  आशाराम व्यास, श्री प्रेमरतन व्यास, कुश्ती संघ के श्रीनृसिह लाल किराडू, श्री गुरु बालक ,द्रोण एकेडमी के श्री गणेश व्यास, एकलव्य एकेडमी के श्री अनील जोशी, जिला फुटबाल संघ के श्री भरतपुरोहित, जिलाबॉलीबाल संघ एवं गुरुमडल के श्री मुरली पुरोहित, जिला बॉडी बिल्डिंग के श्री अरूण व्यास, जिला शतरंज एसोसिएशन के एडवोकेट शंकरलाल हर्ष, करणी खेल प्रतिष्ठान के श्री वीरेन्द्र सिंह, इत्यादी ने श्री रंगा के निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए इसे खेल जगत की बड़ी क्षति बताया।

*खबरों में बीकानेर 🎤 🌐*

*श्री मंगलचंद रंगा जी को शत शत नमन। श्री रंगा से जुड़ी अनेक यादें हैं। गुवाहाटी के लिए बीकानेर से ट्रेन शुरू हुई तब उन्हें सर्वाधिक प्रसन्न देखा था। कह सकता हूं कि बीकानेर का पूर्व भारत से सीधा संपर्क मेरी खबर ( इवेंट कवरेज  ) के स्रोत रहे। कार्यों को समर्पित रंगाजी का रेलवे से गहरा लगाव था।   वे सेवानिवृत्ति के बाद भी रेलवे स्टेशन पर बहुत बार मिले। स्मृति में है कि रंगा जी से 1975 से भी पहले  बीकानेर रेलवे स्टेशन प्लेटफॉर्म नं 1 पर टीसी रूम के बाहर टी-स्टाल पर पहली बार मिलना हुआ था, तब मैं टी-स्टाल पर शाम को पार्ट टाइम काम करने जाता था। यादें ताजा रहेंगी। 🙏 रंगा जी को नमन। 



: राजस्थान बैडमिंटन खेल के भीष्म पितामह मंगलचंद  रंगा का निधन https://bahubhashi.blogspot.com/2019/03/blog-post_915.html?spref=tw



Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies