Type Here to Get Search Results !

नहरों में पेयजल वितरण कार्यक्रम जारी

खबरों में बीकानेर 🎤 🌐 / twitter, YouTube के साथ-साथ Facebook, Pinterest, LinkedIn और Instagram पर भी .. 👇👇👇 खबरों में बीकानेर 🎤 🌐 ✍️ 👇👇👇 🎤🤜 👇👆👇👆👇☝️ .. 👇👇👇 👇
नहरों में पेयजल वितरण कार्यक्रम जारी
👇👇 👇👇👇👇👇
......
......

.....
...
.....
. ✍️ *फोटो लॉन* 📷🎬📸☑️*********🙏👍🙏 खबरों में बीकानेर 🎤 🌐 ✍️ ... 👇👇👇👇👇👇👇

नहरों में पेयजल वितरण कार्यक्रम जारी

बीकानेर,19 मार्च। आयुक्त सिंचित क्षेत्र विकास के द्वारा अनुमोदित पेयजल कार्यक्रम के तहत बीकानेर संभाग में नहरों को चलाया जायेगा। 
अधीक्षण अभियन्ता (डी.पी.एण्ड एम) इंगानप हरीश छतवानी के अनुसार इंदिरा गांधी मुख्य नहर की बुर्जी 620 पर निम्नानुसार नहरों मंे पेयजल हेतु पानी चलाया जायेगा। उन्होंने बताया कि छोटी नहरें एवं सीधे मोघे बुर्जी 620 से 750 के मध्य, पन्नालाल बारूपाल लिफ्ट नहर, छोटी नहरें एवं सीधे मोघे बुर्जी 750 से 860 के मध्य, वीर तेजाजी लिफ्ट, चारणवाला शाखा (मेहराबखान वितरिका प्रणाली सहित), नाचना मुख्य नहर व पोकरण लिफ्ट और छोटी नहरें एवं सीधे मोघे बुर्जी 961 से 1254 के मध्य में 21 मार्च की संाय 6 बजे से 23 मार्च प्रातः 6 बजे तक एवं 25 मार्च की सांय 6 बजे से 26 मार्च की सांय 6 बजे तक पेयजल हेतु जल का वितरण किया जायेगा। 
इसी प्रकार से दातौर वितरिका प्रणाली (अडूरी वितरिका सहित), बिरसलपुर शाखा (भूरासर वितरिका सहित) छोटी नहरें एवं सीधे मोघे बुर्जी 860 से 961 के मध्य, फलौदी लिफ्ट व कोलायत लिफ्ट नहर में 23 मार्च प्रातः 6 बजे से 24 मार्च सांय 6 बजे तक और 24 मार्च सांय 6 बजे से 25 मार्च सांय 6 बजे तक पेयजल हेतु पानी वितरण किया जायेगा। 
आदेशानुसार पानी वितरण कार्यक्रम पेयजल के लिए ही स्वीकृत किया गया है। इसके अलावा जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग की मांग के अनुसार इस  कार्यक्रम में बदलाव भी किया जा सकता है। इस अवधि में सिंचाई हेतु बाराबंदी स्थगित रहेगी। इस बाराबंदी के दौरान यदि कोई काश्तकार सिंचाई हेतु पानी लगाते हुए पाया गया तो उसके खिलाफ ईरीगशन ड्रेनेज एक्ट के तहत कार्यवाही की जायेगी।


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies