Type Here to Get Search Results !

कब-बुलबुल संभागीय उत्सवः बच्चों ने निकाली ‘मतदाता जागरुकता हैरिटेज यात्रा’

खबरों में बीकानेर 🎤 🌐 / twitter, YouTube के साथ-साथ Facebook, Pinterest, LinkedIn और Instagram पर भी .. 👇👇👇 खबरों में बीकानेर 🎤 🌐 ✍️ 👇👇👇 🎤🤜 👇👆👇👆👇☝️ .. 👇👇👇 👇
कब-बुलबुल संभागीय उत्सवः बच्चों ने निकाली ‘मतदाता जागरुकता हैरिटेज यात्रा’
👇👇 👇👇👇👇👇
......
......

.....
...
.....
. ✍️ *फोटो लॉन* 📷🎬📸☑️*********🙏👍🙏 खबरों में बीकानेर 🎤 🌐 ✍️ ... 👇👇👇👇👇👇👇

कब-बुलबुल संभागीय उत्सवः बच्चों ने निकाली ‘मतदाता जागरुकता हैरिटेज यात्रा’, जिला निर्वाचन अधिकारी ने हरी झंडी दिखा किया रवाना
बीकानेर, 16 मार्च। द्वितीय शांतिदेवी भंडारी कब-बुलबुल संभागीय उत्सव के लिए बीकानेर आए राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड के पांच जिलों के लगभग 300 कब-बुलबुल (6 से 10 वर्ष आयुवर्ग के बच्चे) ने शनिवार को जूनागढ़ से लक्ष्मीनाथ मंदिर तक ‘मतदाता जागरुकता हैरिटेज यात्रा’ निकालकर शहरी मतदाताओं को आगामी लोकसभा चुनावों में शत-प्रतिशत मतदान के लिए प्रेरित किया। 
जिला निर्वाचन अधिकारी कुमारपाल गौतम ने इसे हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर गौतम ने कहा कि छोटे-छोटे बच्चों द्वारा दिया गया यह संदेश अमूल्य है। मतदाता इस भावना को समझते हुए लोकसभा चुनाव में शत-प्रतिशत मतदान करें तथा दूसरों को इसके लिए प्रेरित करने का संकल्प लें। उन्होंने कहा कि निर्वाचन कार्यालय द्वारा मतदाताओं को जागरुक करने के सतत प्रयास किए जा रहे हैं। वर्तमान में 5 से 18 मार्च तक ईवीएम-वीवीपैट जागरुकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी ए. एच. गौरी ने कहा कि लोकसभा चुनाव तक शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में मतदाता जागरुकता के विभिन्न कार्यक्रम आयोजित होंगे। इसके लिए जिला मुख्यालय के अलावा विधानसभा स्तर पर स्वीप प्रकोष्ठ का गठन किया जा चुका है। 
उत्सव प्रभारी तथा सहायक राज्य संगठक आयुक्त दिलीप कुमार माथुर ने बताया कि 15 से 17 मार्च तक चलने वाले उत्सव में बीकानेर, चूरू. श्रीगंगानगर, हनुमागगढ़ और झुंझुनूं के कब-बुलबुल भाग ले रहे हैं। तीन दिवसीय कार्यक्रम के दौरान सागर स्थित मंडल प्रशिक्षण केन्द्र में विभिन्न कार्यक्रम होंगे। इसी श्रृंखला में इन बच्चों द्वारा ‘मतदाता जागरुकता हैरिटेज यात्रा’ निकाली गई है। इस दौरान मुख्यालय कमिश्नर विनोद शर्मा, राज्य प्रशिक्षण आयुक्त बन्नालाल, मंडल चीफ कमिश्नर डाॅ. विजयशंकर आचार्य, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डाॅ. विमला डुकवाल, सहायक राज्य संगठन आयुक्त गाइड संतोष निर्वाण, सीओ स्काउट जसवंत सिंह राजपुरोहित, सीओ गाइड ज्योतिरानी महात्मा, पूर्व मंडल सचिव अशोक कुमार खन्ना, हैदर अली आदि मौजूद रहे।
ऊंट-घोड़े और तांगे रहे आकर्षण का केन्द्र
‘मतदाता जागरुकता हैरिटेज यात्रा’ की शुरूआत स्काउट-गाइड की मार्च पास्ट टुकड़ी से हुई। इसमें ऊंट, घोड़े, ऊंट गाड़े तथा तांगे आमजन के आकर्षण का केन्द्र रहे। विभिन्न संदेशों के साथ शत-प्रतिशत मतदान का संदेश देने वाले बच्चों और इनके जज्बे को देखकर हर किसी ने सराहना की। यात्रा जूनागढ़ से होते हुए महात्मा गांधी रोड, कोटगेट, ठठेरा मोहल्ला, भुजिया बाजार से लक्ष्मीनाथ मंदिर पहुंची। 


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies