Type Here to Get Search Results !

माहेश्वरी समाज की पारिवारिक व व्यावसायिक निर्देशिका का विमोचन

खबरों में बीकानेर 🎤 🌐 / twitter, YouTube के साथ-साथ Facebook, Pinterest, LinkedIn और Instagram पर भी .. 👇👇👇 खबरों में बीकानेर 🎤 🌐 ✍️ 👇👇👇 🎤🤜 👇👆👇👆👇☝️ .. 👇👇👇 👇
माहेश्वरी समाज की पारिवारिक व व्यावसायिक निर्देशिका का हुआ विमोचन
👇👇 👇👇👇👇👇
......
......

.....
...
.....
. ✍️ *फोटो लॉन* 📷🎬📸☑️*********🙏👍🙏 खबरों में बीकानेर 🎤 🌐 ✍️ ... 👇👇👇👇👇👇👇

माहेश्वरी समाज की पारिवारिक व व्यावसायिक निर्देशिका का हुआ विमोचन
समाजसेवा में माहेश्वरी समाज की अनूठी पहचान: कन्हैयालाल झंवर

बीकानेर।
पारिवारिक व व्यवसायिक दो ऐसे क्षेत्र हैं जिनके मजबूत होने से ही समाज संगठित व समृद्ध हो सकता है। यह बात शनिवार को पूर्व विधायक कन्हैयालाल झंवर ने नृसिंह भवन में निर्देशिका विमोचन अवसर पर कही। समारोह को सम्बोधित करते हुए कहा कन्हैयालाल झंवर ने कहा कि सांस्कृतिक तथा धार्मिक आयोजनों में अग्रणी रहने वाला माहेश्वरी समाज अन्य समाजों के लिए एक मिसाल है।
माहेश्वरी सभा के मंत्री रघुवीर झंवर ने बताया कि बीकानेर के माहेश्वरी समाज की सुविधा व समाज को एकजुट रखने के उद्देश्य से पारिवारिक व व्यवसायिक निर्देशिका बनाई गई है। रघुवीर झंवर ने बताया कि शनिवार शाम को आयोजित होलिका महोत्सव में इस निर्देशिका का विमोचन पूर्व विधायक कन्हैयालाल झंवर, तथा बीएसएफ कमांडेंट अनिल यादव के सान्निध्य में किया गया।
बीएसएफ कमांडेंट अनिल यादव ने कहा कि सामाजिक एकता ही देश को मजबूत बनाती है। 
माहेश्वरी सभा अध्यक्ष गोपीकिशन पेड़ीवाल ने बताया कि सभा द्वारा तैयार की गई इस निर्देशिका में समाज के युवाओं का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
विमोचन अवसर पर उत्तरी राजस्थान माहेश्वरी सभा के अध्यक्ष सोहनलाल गट्टाणी ने कहा कि समाज के डाटा एकत्र रहने से सभी सामाजिक बन्धुओं तक पहुंच बनाए रखना आसान हो सकता है।
विमोचन अवसर पर तोलाराम पेड़ीवाल, बृजमोहन चांडक, किशन मूंधड़ा, शशिमोहन मूंधड़ा, सुखदेव राठी, किशन दम्माणी सहित अनेक गणमान्यजन उपस्थित रहे।
सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से रंगीला हुआ समां
मंत्री रघुवीर ने बताया कि निर्देशिका विमोचन, समाज बन्धुओं की गोठ के साथ होलिका महोत्सव का आयोजन भी किया गया। माहेश्वरी नवयुवक मंडल द्वारा आयोजित इस महोत्सव में समाज के युवाओं द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई। कृष्ण-राधा होली भजन, होली फिल्मी गीतों तथा राजस्थानी गीतों की प्रस्तुति से माहौल रंगीला हो गया। 
इनका हुआ सम्मान
समाज के सेवा कार्यो में सक्रिय भागीदारी निभाने के लिये आनन्द चांडक, आनन्द पेड़ीवाल, अंकित बिन्नाणी, अशोक चांडक, बलदेव मूंधड़ा, भवानीशंकर राठी, दाऊलाल बिन्नाणी, देवानन्द सोमानी, दिनेश लखोटिया, द्वारकाप्रसाद पच्चीसिया, गिरधर मोहता, गोपालकिशोर मोहता, जुगल राठी, मदनमोहन सारड़ा, महेश दम्माणी, माहेश्वरी नवयुवक मंडल, माहेश्वरी सदन, माहेश्वरी युवा संगठन (शहर), नारायण डागा, नवल राठी, नितेश लखोटिया, ओमप्रकाश चांडक, प्रदीप लखोटिया, राजेश बिन्नाणी, राजेश झंवर, राजकुमार टावरी, राकेश जाजू, रामकिशन बाहेती, रमेश चांडक, श्यामसुंदर चांडक, श्यामसुंदर दरगड़, सुनील सारड़ा, सुरेश पेड़ीवाल, सुरेश कुमार राठी, तोलाराम चांडक तथा विमल दम्माणी का सम्मान किया गया।


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies