Type Here to Get Search Results !

डॉ0 मुरारी शर्मा बीकानेर संस्कृति जगत के प्रेरणा पुरुष थे

खबरों में बीकानेर 🎤 🌐 / twitter, YouTube के साथ-साथ Facebook, Pinterest, LinkedIn और Instagram पर भी .. 👇👇👇 खबरों में बीकानेर 🎤 🌐 ✍️ 👇👇👇 🎤🤜 👇👆👇👆👇☝️ .. 👇👇👇 👇
डॉ0 मुरारी शर्मा बीकानेर संस्कृति जगत के प्रेरणा पुरुष थे 
👇👇 👇👇👇👇👇
......
......

.....
...
.....
. ✍️ *फोटो लॉन* 📷🎬📸☑️*********🙏👍🙏 खबरों में बीकानेर 🎤 🌐 ✍️ ... 👇👇👇👇👇👇👇

डॉ0 मुरारी शर्मा बीकानेर संस्कृति जगत के प्रेरणा पुरुष थे 

बीकानेर17मार्च । अल्लाह जिलाई बाई मांड गायकी प्रशिक्षण संस्थान, शब्दरंग साहित्य एवं कला संस्थान, सखा संगम, संगीत कला केंद्र, सादुल राजस्थानी रिसर्च इंस्टीट्यूट के संयुक्त तत्वाधान में संगीतज्ञ डॉ0 मुरारी शर्मा के निधन पर रविवार को महाराजा नरेंद्र सिंह ओडिटोरियम नागरी भंडार में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया । जिसमे विभिन्न संस्थाओं ने डॉ0 शर्मा के आदर्शों का अनुकरण करने का आह्वान किया
     कार्यक्रम के अध्यक्ष वरिष्ठ साहित्यकार भवानी शंकर व्यास विनोद ने कहा कि डॉ0 मुरारी शर्मा बीकानेर संस्कृति जगत के प्रेरणा पुरुष थे ।  डॉ0 अज़ीज़ अहमद सुलेमानी ने डॉ0 शर्मा के कार्यो को आगे बढ़ाने पर बल दिया । चूरू मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ0 सीताराम गोठवाल ने कहा कि डॉ शर्मा ने आम अवाम को संगीत से जोड़ा । जयपुर के मोहनवीणा वादक डी0एल0 शर्मा ने कहा कि डॉ0 शर्मा ने संगीत कलाकारों का मान बढ़ाया । वरिष्ठ पत्रकार लूणकरण छाजेड़ ने कहा कि डॉ0 शर्मा ने जैन संगीत में भी कार्य किया । एन0डी0 रंगा, राजेन्द्र जोशी, बुलाकी शर्मा , सरदार अली पड़िहार, संगीतज्ञ ज्ञानेश्वर सोनी, चंद्रशेखर जोशी,अब्दुल शकूर सिसोदिया, राजाराम स्वर्णकार, संजय आचार्य वरुण ने शब्दांजलि दी।  कार्यक्रम के संयोजक अशफ़ाक़ कादरी ने डॉ मुरारी शर्मा के संगीत अवदान पर प्रकाश डाला । 
     कार्यक्रम में लोकगायिका श्रीमती राजकुमारी मारू ने लोक भजन "भज ले सुवा हरिनाम- हरिनाम सूं तिर जासी" सुनाया । महावीर प्रसाद ने मांडराग में चेतावनी भजन सुनाया । पुखराज शर्मा ने काव्य रचना से स्वरांजलि दी ।
     संगीत कला केंद्र के अध्यक्ष डालचंद सेवग, राजस्थानी युवा लेखक संघ के अध्यक्ष कमल रँगा,मुम्बई के फिल्मकार मंजूर अली चंदवानी,प्रेरणा प्रतिष्ठान के अध्यक्ष प्रेम नारायण व्यास, कवयित्री प्रमिला गंगल, डॉ0 सुलक्षणा दत्ता, लक्ष्मीनारायण सोनी,अहमद बशीर सिसोदिया, नीतिन वत्सस, रामेश्वर बाड़मेर साधक, नन्दकिशोर सोलंकी, संजीव कश्यप, राकेश बिस्सा, मेवा सिंह, डॉ0 कृष्णलाल बिश्नोई ,हनुमान कच्छावा, नेमचंद गहलोत अभियोजन अधिकारी चतुर्भुज शर्मा, ऋषि कुमार अग्रवाल  ने भी अपने उदगार व्यक्त किये ।  अंत में दो मिनट का मौन रखा गया ।  



Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies