Type Here to Get Search Results !

डॉ0 मुरारी शर्मा ने संगीत जगत में चार पीढ़ियों को संस्कारित किया

खबरों में बीकानेर 🎤 🌐 / twitter, YouTube के साथ-साथ Facebook, Pinterest, LinkedIn और Instagram पर भी .. 👇👇👇 खबरों में बीकानेर 🎤 🌐 ✍️ 👇👇👇 🎤🤜 👇👆👇👆👇☝️ .. 👇👇👇 👇
डॉ0 मुरारी शर्मा ने संगीत जगत में चार पीढ़ियों को संस्कारित किया
👇👇 👇👇👇👇👇
......
......

.....
...
.....
. ✍️ *फोटो लॉन* 📷🎬📸☑️*********🙏👍🙏 खबरों में बीकानेर 🎤 🌐 ✍️ ... 👇👇👇👇👇👇👇

डॉ0 मुरारी शर्मा ने संगीत जगत में चार पीढ़ियों को संस्कारित किया

बीकानेर 16 मार्च । बागेश्वरी संगीत संस्थान द्वारा महाराजा नरेंद्र सिंह ओडिटोरियम में संगीत मनीषी डॉ0 मुरारी शर्मा की स्मृति में श्रधांजलि सभा का  आयोजन किया गया, जिसमे डॉ0 शर्मा की संगीत साधना का स्मरण करते हुए भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गयी ।
कार्यक्रम के अध्यक्ष वरिष्ठ संगीतज्ञ आसकरण सांखला ने कहाकि डॉ0 मुरारी शर्मा का निधन राजस्थान के संगीत जगत की क्षति है । उन्होंने कहा कि शर्माजी संगीत के शास्त्रीय पक्ष के मर्मज्ञ थे । संगीतज्ञ ज्ञानेश्वर सोनी ने कहा कि डॉ0 शर्मा ने संगीत जगत में चार पीढ़ियों को संस्कारित किया । संस्कृतिकर्मी चंद्रशेखर जोशी ने कहा कि डॉ शर्मा ने आम अवाम में  भारतीय शास्त्रीय संगीत की व्याख्या की । 
कार्यक्रम के संयोजक अशफ़ाक़ कादरी ने डॉ मुरारी शर्मा के संगीत अवदान पर प्रकाश डाला । कवि कथाकार राजाराम स्वर्णकार ने  डॉ0 शर्मा के रचनाकर्म को अद्वितीय बताया । संगीत शिक्षक अहमद बशीर सिसोदिया ने कहा कि डॉ0 शर्मा ने नई प्रतिभाओ को आगे बढ़ाया । संस्कतिकर्मी अब्दुल शकूर सिसोदिया ने कहा कि डॉ0 शर्मा बहुआयामी संगीत साधक थे जिन्होंने संगीतशास्त्र को वैज्ञानिक रूप में सुस्थापित किया जिसके लिए बीकानेर ऋणी रहेगा । शोधार्थी डॉ0 चंद्रशेखर सांवरिया ने डॉ0 मुरारी शर्मा के नृत्य पक्ष पर पत्रवाचन किया । कार्यक्रम में संगीत कला संस्थान सूरतगढ़ के अध्यक्ष ईश्वर लाल सूड़िया, प्रेरणा प्रतिष्ठान के अध्यक्ष प्रेम नारायण व्यास, तबला वादक उस्ताद गुलाम हुसेन, गौरीशंकर सोनी, हनुमान कच्छावा, ओमप्रकाश नायक, मनीष शर्मा (बद्रासर)सुरेंद्र दईया, नरेन्द्रसिंह राठौड़, अक्षय खन्ना, देव मयूर, पवन स्वामी, अनुराग ने भी अपने उदगार व्यक्त किये । दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गयी ।
          साहित्यक सांस्कृतिक श्रद्धांजलि आज
  बीकानेर 16 मार्च । अल्लाह जिलाई बाई मांड गायकी प्रशिक्षण संस्थान, शब्दरंग साहित्य एवं कला संस्थान, सखा संगम, संगीत कला केंद्र, सादुल राजस्थानी रिसर्च इंस्टीट्यूट के संयुक्त तत्वाधान में संगीतज्ञ डॉ0 मुरारी शर्मा के निधन पर 17 मार्च  रविवार को सुबह 11 बजे महाराजा नरेंद्र सिंह ओडिटोरियम नागरी भंडार में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया जाएगा । शब्दरंग के सचिव राजाराम स्वर्णकार ने बताया कि डॉ0 अज़ीज़ अहमद सुलेमानी के संयोजन में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ साहित्यकार भवानी शंकर व्यास विनोद करेंगे ।


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies