Type Here to Get Search Results !

बीकानेर में बनने वाले काॅम्प्लेक्स का शिलान्यास राजभवन जयपुर में होगा

खबरों में बीकानेर 🎤 🌐 ✍️ 👇👇👇 🎤🤜 👇
बीकानेर में बनने वाले काॅम्प्लेक्स का शिलान्यास राजभवन जयपुर में होगा 
👆👇👆👇☝️ .. 👇👇👇 👇👇👇 👇👇👇👇👇
......
......

.....
...
.....
. ✍️ *फोटो लॉन* 📷🎬📸☑️*********🙏👍🙏 खबरों में बीकानेर 🎤 🌐 ✍️ ... 👇👇👇👇👇👇👇

बीकानेर में बनने वाले काॅम्प्लेक्स का शिलान्यास राजभवन जयपुर में होगा 

राज्यपाल कल्याण सिंह करेंगे एमजीएस विवि ऑडिटोरियम व इंडोर स्पोर्ट्स काॅम्प्लेक्स का शिलान्यास 
बीकानेर, 20 जनवरी। राज्यपाल कल्याण सिंह सोमवार (21 जनवरी) को महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय में निर्मित होने वाले ऑडिटोरियम एवं इंडोर स्पोर्ट्स काॅम्प्लेक्स का शिलान्यास जयपुर स्थित राजभवन में करेंगे। इस अवसर पर समारोह में राजस्थान के उर्जा, जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डा बी डी कल्ला, उच्च शिक्षा राज्य मंत्री भंवरसिंह भाटी, विवि के कुलपति प्रो भगीरथ सिंह भी मौजूद रहेंगे। 
विवि के उप रजिस्ट्रार डा बिठ्ल बिस्सा ने बताया कि 44 करोड़ रूपए की लागत से बनने वाले इस अंतर्राष्ट्रीय स्तर के काॅम्प्लैक्स में ग्राउण्ड फ्लोर के अलावा 3 मंजिला भवन का निर्माण किया जाएगा। जो कि पूरी तरह वातानुकूलित और इको-फ्रेंडली होगा। उन्होंने बताया कि इसमें सभी इंडोर गेम की सुविधाएं अंतर्राष्ट्रीय मानदंडों के अनुसार रहेगी। एक वर्ष में यह कार्य पूर्ण हो जाएगा। कार्यकारी एजेंसी केंद्रीय लोक निर्माण विभाग है। 17 करोड़ रूपए की लागत से बनने वाले  ऑडिटोरियम   को जयपुर स्थित बिड्ला  ऑडिटोरियम   की तर्ज पर बनाया जाएगा जिसमें 1500 दर्शकों के बैठने की क्षमता होगी। आधुनिक सुविधाओं से युक्त आॅडिटोरियम में फुल स्क्रीन प्रोजेक्टर व साउण्ड सिस्टम होगा। 27 करोड़ रूपए की लागत से बनने वाले इंडोर स्पोर्ट्स काॅम्प्लेक्स में बाॅस्केटबाॅल, बैडमिंटन और बाॅलीबाॅल के ग्राउण्ड दर्शकों की अच्छी क्षमता के साथ बनाए जाएंगे। अपर फ्लोर पर टेबल टेनिस, कुश्ती, जूडो, निशानेबाजी रेंज, योगा और एरोबिक्स तथा वाचनालय कक्ष का भी निर्माण कराया जाएगा। इसमें डोरमेट्री, कैंटीन और दर्शकदीर्घा का भी निर्माण किया जाएगा। उपरी मंजिल पर आने-जाने के लिए लिफ्ट का प्रावधान भी किया गया है। हरित भवन की संकल्पना को भी पूरी तरह से लागू किया जाएगा।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies