Type Here to Get Search Results !

संभागीय आयुक्त हनुमान सहाय मीणा ने श्रीडूंगरगढ़ विधानसभा क्षेत्र का किया निरीक्षण

खबरों में बीकानेर 🎤 🌐 ✍️ 👇👇👇 🎤🤜 👇
संभागीय आयुक्त हनुमान सहाय मीणा ने श्रीडूंगरगढ़ विधानसभा क्षेत्र का किया निरीक्षण
👆👇👆👇☝️ .. 👇👇👇 👇👇👇 👇👇👇👇👇
......
......

.....
...
.....
. ✍️ *फोटो लॉन* 📷🎬📸☑️*********🙏👍🙏 खबरों में बीकानेर 🎤 🌐 ✍️ ... 👇👇👇👇👇👇👇

संभागीय आयुक्त हनुमान सहाय मीणा ने श्रीडूंगरगढ़ विधानसभा क्षेत्र का किया निरीक्षण
बीकानेर, 20 जनवरी। राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देषानुसार मतदाता सूची संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2019 अभियान के ई रोल आॅब्र्जवर संभागीय आयुक्त हनुमान सहाय मीणा द्वारा विधान सभा क्षेत्र-श्रीडंूगरगढ का निरीक्षण किया गया। संभागीय आयुक्त द्वारा विधानसभा क्षेत्र के बूथ नं. 18,19 पर निरीक्षण किया गया जिसमें बूथ लेवल अधिकारियों द्वारा प्राप्त किये जाने वाले फाॅर्म नं. 6 में सभी काॅलमों की जांच की, जन्मतिथि व निवास संबंधित दस्तावेजों की जांच की। उन्होंने मतदाता की जन्मतिथि के साथ आयु अंकित करने, मतदाताओं के मोबाईल नम्बर अंकित करने, महिला मतदाता के काॅलम सं.04 में पूर्व निवास स्थान के पते का विवरण भरने, मृत मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में चिह्नित करके मृत व्यक्तियों के नाम मतदाता सूची से हटाने की कार्यवाही करने, दिव्यांग मतदाताओं का चिह्निकरण सूची को निर्वाचन विभाग की वेबसाइट पर डेटाबेस आॅनलाइन अपडेट करने सम्बन्धी अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए। आयुक्त हनुमानसहाय मीणा द्वारा विधानसभा क्षेत्र में बूथ स्तर पर बीएलओ के साथ राजनीतिक दलों के द्वारा नियुक्त बीएलओ की मिटिंग किये जाने के बारे में जानकारी ली गयी साथ ही मतदान केन्द्र व सार्वजनिक स्थल पर बूथ लेवल अधिकारी का नाम व नम्बर अंकित करने के लिए अधिकारियों को निर्देषित किया गया। अनुमानित जनसंख्या वर्ष 2019 के आधार पर 18-19 की आयुवर्ग के पंजीकृत मतदाताओं का प्रतिषत 4.25 होना आवष्यक है । विधानसभा क्षेत्र में 18-19 आयुवर्ग के मतदाता का प्रतिषत न्यून होने के कारण बूथ लेवल अधिकारी अपने अपने क्षेत्र में 18-19 की आयु के वंचित पुरूा/स्त्री मतदाताओं को प्रेरित कर मतदाता सूची में नाम अंकित करने के निर्देष प्रदान किये। पुरूा/महिला अनुपात में महिला मतदाताओं का पंजीकरण न्यून होने पर संबंधित बीएलओ को महिला मतदाताओं के नाम जोड़ने हेतू निर्देष दिये तथा कहा कि किसी भी पात्र व्यक्तियों का नाम मतादाता सूची में जुड़ने से वंचित ना हो। फोटो युक्त मतदाता सूची को साफ-सुथरी बनाने के लिए मतदाता की स्पष्ट पहचान योग्य फोटो लगाने के निर्देष संभागीय आयुक्त द्वारा अधिकारीयों को दिये गये।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies