Type Here to Get Search Results !

शहीद हेमू कालाणी के चित्र में रंग भर कर पुष्पांजलि अर्पित की, पोस्टर बैनर का लोकार्पण किया

खबरों में बीकानेर 🎤 🌐 ✍️ 👇👇👇 🎤🤜 👇
शहीद हेमू कालाणी के चित्र में रंग भर कर पुष्पांजलि अर्पित की, पोस्टर बैनर का लोकार्पण किया 
👆👇👆👇☝️ .. 👇👇👇 👇👇👇 👇👇👇👇👇
......
......

.....
...
.....
. ✍️ *फोटो लॉन* 📷🎬📸☑️*********🙏👍🙏 खबरों में बीकानेर 🎤 🌐 ✍️ ... 👇👇👇👇👇👇👇

शहीद हेमू कालाणी के चित्र में रंग भर कर पुष्पांजलि अर्पित की, पोस्टर बैनर का लोकार्पण किया 

बीकानेर । भारतीय सिन्धु सभा व समाज की संस्थाओं द्वारा पवनपुरी सुदर्शना नगर के  अमरलाल मंदिर में अमर शहीद हेमू कालानी के शहीदी दिवस पर उनकी शहादत को याद करते हुए उन्हें नमन किया गया और बैनर पोस्टर का विमोचन किया गया । इस अवसर पर  खेमचंद खत्री, श्याम आहूजा, राजेश खेसवानी,  धर्मेन्द्र बलानी, अनिल डेम्बला , तेज़ प्रकाश वलिरमानी, सुरेश खेसवानी ने सामूहिक गान से सिंधी में शहीद के प्रति भावांजलि अर्पित की - अचो सिरु निमाइ नमन कयूं जंहिंजे हिस्से में ईहो मुकाम इंदो आ, 
खुशनसीब हूंदा आहिन ऊहे जंहिंजो रतु देश जे कमु में इंदो आ....। 
  कार्यक्रम में किशन सदारगानी, कमलेश सत्यानी, टीकम पारवानी, लक्ष्मण किशनानी, गणेश सदारगानी, मानसिंह मामनानी, राजा आहूजा, श्रीमती राज डेंबला सहित सिन्धी समाज बीकानेर  के गणमान्य और वरिष्ठ नागरिकों ने भागीदारी निभाते हुए अपने विचार प्रकट किए तथा शहीद हेमू कालाणी की देशभक्ति के जज्बे को अपने जीवन में उतारने का आह्वान किया । मोहन थानवी ने बताया कि विजय धिरानी के नेतृत्व में Big V commerce classes में सिंधु सभा द्वारा उपलब्ध करवाई गई हेमू कालानी के चित्र में रंग भरो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें करीब 80 प्रतिभागियों ने भाग लिया।  हेमू कालाणी के शहीदी दिवस २१ जनवरी २०१९ को शाम 6 बजे हेमू कालाणी सर्किल व्यास कालोनी में दीप प्रज्वलन व  पुष्पांजलि कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा । जिसमें ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचकर अपने सिंध के वीर सपूत को श्रद्धा सुमन अर्पित करने का आह्वान किया गया है ।






Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies