Type Here to Get Search Results !

नोखा के सारूण्डा में आरओ प्लान्ट का लोकार्पण, जन सुनवाई

खबरों में बीकानेर 🎤 🌐 ✍️ 👇👇👇 🎤🤜 👇
नोखा के सारूण्डा में आरओ प्लान्ट का लोकार्पण, जन सुनवाई
👆👇👆👇☝️ .. 👇👇👇 👇👇👇 👇👇👇👇👇
......
......

.....
...
.....
. ✍️ *फोटो लॉन* 📷🎬📸☑️*********🙏👍🙏 खबरों में बीकानेर 🎤 🌐 ✍️ ... 👇👇👇👇👇👇👇

नोखा के सारूण्डा में आरओ प्लान्ट का लोकार्पण, जन सुनवाई

बीकानेर । केन्द्रीय
मन्त्री एवं बीकानेर सांसद
अर्जुनराम मेघवाल की अनुशंसा पर
नेस्ले इण्डिया ने सीएसआर फंड से
20 लाख देकर नोखा के गांव
सारूण्डा में शुद्ध पेयजल के लिए
आरओ प्लान्ट स्थापित किया है।
इसका लोकार्पण शुक्रवार को
केन्द्रीय मंत्री मेघवाल ने किया।
लोकार्पण अवसर पर मेघवाल ने
कहा कि शुद्ध पेयजल आमजन का
मूलभूत अधिकार है। शुद्ध पेयजल
के लिए नेस्ले के प्रयास सराहनीय
है। इससे स्थानीय ग्रामीणों को पीने
के लिए स्वच्छ पानी मिल सकेगा।
नेस्ले इण्डिया अब तक देश के सात
राज्यों में 260 पानी के टैंक स्थापित
कर चुकी है। कंपनी स्वच्छ
पेयजल सुविधाओं के निर्माण में
स्वयं एवं अपने एनजीओ पार्टनर
इनेबल हेल्थ सोसायटी के माध्यम
से सहयोग देती है । लोकार्पण
अवसर पर नेस्ले के हरविंदर सिंह,
सरपंच प्रतिनिधि रानीदान सिंह,
राजूसिंह, उदाराम, घमाराम,
हुकमाराम आदि उपस्थित रहे।

जन सुनवाई

केन्द्रीय मन्त्री मेघवाल ने सारूण्डा
में कार्यक्रम के बाद गांव बासी,
जैतसर डेर, भादला, उदासर, रोडा में
जनसुनवाई कर आमजन की
समस्याओं का निराकरण किया।
उनके साथ बासी में भंवर लाल,
जेठाराम, चैनाराम मास्टर, रूपाराम,
किशनाराम, भादला के एडवोकेट
पदमाराम, सोहन सिंह राठौड़,
रूघाराम, उदासर के रामलाल
प्रजापत, चूनाराम आदि साथ रहे।



Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies