Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

बीकानेर : इस दिन केवल पैदल चल सकेंगे पब्लिक पार्क में, वाहन बंद, दो घंटे तय महिला पुलिस कर्मियों की बाइक रैली और सड़क सुरक्षा रथ को हरी झंडी दिखाकर हुई राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह की शुरुआत पोस्टर का जिला कलेक्टर ने किया विमोचन




औरों से हटकर सबसे मिलकर


bahubhashi.blogspot.com
1 जनवरी 2026 गुरुवार

खबरों में बीकानेर


✒️@Mohan Thanvi

बीकानेर : इस दिन केवल पैदल चल सकेंगे पब्लिक पार्क में, वाहन बंद, दो घंटे तय
महिला पुलिस कर्मियों की बाइक रैली और सड़क सुरक्षा रथ को हरी झंडी दिखाकर हुई राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह की शुरुआत
पोस्टर का जिला कलेक्टर ने किया विमोचन





https://bahubhashi.blogspot.com

बीकानेर : इस दिन केवल पैदल चल सकेंगे पब्लिक पार्क में, वाहन बंद, दो घंटे तय
महिला पुलिस कर्मियों की बाइक रैली और सड़क सुरक्षा रथ को हरी झंडी दिखाकर हुई राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह की शुरुआत
पोस्टर का जिला कलेक्टर ने किया विमोचन

महिला पुलिस कर्मियों की बाइक रैली और सड़क सुरक्षा रथ को हरी झंडी दिखाकर हुई राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह की शुरुआत
राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2026 अंतर्गत पूरे जनवरी माह आयोजित होंगे विभिन्न कार्यक्रम
राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2026 के पोस्टर का जिला कलेक्टर ने किया विमोचन
राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह को लेकर जिला कलेक्टर ने ली समीक्षा बैठक
सप्ताहांत में शाम 6-8 बजे पब्लिक पार्क को किया जाएगा नो ट्रैफिक जोन

बीकानेर, 1 जनवरी।राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2026 के अंतर्गत जिले में 1 से 31 जनवरी तक पूरे माह विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इसकी शुरुआत गुरुवार शाम को जूनागढ़ के पास सड़क सुरक्षा रथ और 50 महिला पुलिस कर्मियों की बाइक रैली को बीकानेर पूर्व विधायक सुश्री सिद्धि कुमारी, जिला कलेक्टर श्रीमती नम्रता वृष्णि, श्रीमती सुमन छाजेड़, श्री श्याम पंचारिया, क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी श्री अनिल पंड्या द्वारा हरी झंडी दिखाकर की गई। इस दौरान सड़क सुरक्षा का संदेश देते हुए गुब्बारे भी छोड़े गए। सड़क सुरक्षा रथ एवं बाइक रैली ने बीकानेर शहर के विभिन्न प्रमुख मार्गों से होकर आमजन को हेलमेट, सीट बेल्ट, गति सीमा के पालन एवं सुरक्षित ड्राइविंग का संदेश दिया।

कार्यक्रम में श्री श्याम सिंह हाडला,श्री कौशल शर्मा, श्री सम्पत सारस्वत,श्री राम कुमार व्यास,श्री दिलीप सिंह राजपुरोहित, सरपंच एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष और पेमासर सरपंच श्री तोलाराम कूकना,श्री सौरभ सारस्वत सहित अधिकारीगण, प्रबुद्धजन एवं गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।कार्यक्रम में मंच संचालन श्री गोपाल जोशी एवं श्रीमती ज्योति स्वामी ने किया।

जिला कलेक्टर ने किया राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2026 के पोस्टर का विमोचन
इससे पूर्व राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह अंतर्गत आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों को लेकर जिला कलेक्टर श्रीमती नम्रता वृष्णि की अध्यक्षता में गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में संबंधित विभागों की समन्वय बैठक का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिला कलेक्टर ने राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह–2026 के पोस्टर का विमोचन किया।  

बैठक में जिला कलेक्टर ने परिवहन, पुलिस, शिक्षा, चिकित्सा, नगर निगम,सार्वजनिक निर्माण विभाग और महिला बाल विकास विभाग को आपसी समन्वय से कार्य करने के निर्देश दिए।उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा माह के दौरान विद्यालयों, महाविद्यालयों एवं सार्वजनिक स्थलों पर जागरूकता कार्यक्रम, रैली, सेमिनार, नुक्कड़ नाटक एवं प्रचार-प्रसार गतिविधियां आयोजित की जाएं। साथ ही हेलमेट, सीट बेल्ट, ओवरस्पीडिंग, नशे में वाहन नहीं चलाने, सीपीआर, एक्सीडेंट के बाद गोल्डन वन आवर्स एवं यातायात नियमों के पालन को लेकर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएं। 

सप्ताहांत में शाम 6-8 बजे पब्लिक पार्क को किया जाएगा नो ट्रैफिक जोन
जिला कलेक्टर श्रीमती नम्रता वृष्णि ने कहा कि सप्ताहांत में शनिवार-रविवार शाम को 6 से 8 बजे तक पब्लिक पार्क को नो ट्रैफिक जोन करें ताकि आमजन इसमें पैदल घूम सकें। इस दौरान ट्रैफ़िक पब्लिक पार्क में सूचना एवं प्रौद्योगिकी कार्यालय के आगे वाली सड़क से निकाला जाए। पब्लिक पार्क के बाकी क्षेत्र को नो ट्रैफिक जोन बनाकर इसका प्रचार प्रसार भी करें ताकि लोगों को तकलीफ ना हो।  

बैठक में क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी अनिल पंड्या ने पीपीटी के जरिए राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत प्रस्तावित दिन-प्रतिदिन के कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पूरे माह जिलेभर में विद्यालयों, महाविद्यालयों, सार्वजनिक स्थलों एवं प्रमुख चौराहों पर जागरूकता अभियान, सेमिनार, कार्यशालाएं,बाइक रैलियां एवं विशेष गतिविधियां आयोजित की जाएंगी, जिससे सड़क दुर्घटनाओं में प्रभावी कमी लाई जा सके।

 बैठक में नगर निगम आयुक्त श्री मयंक मनीष,बीडीए आयुक्त श्रीमती अपर्णा गुप्ता, पीडी एनएचएआई श्री पीयूष रंजन यदुवंशी, डीटीओ श्री संजीव चौधरी, डिप्टी सीएमएचओ डॉ लोकेश गुप्ता, महिला एवं बाल विकास विभाग उपनिदेशक श्री सुभाष बिश्नोई, जिला शिक्षा अधिकारी श्री किशन दान चारण, ट्रैफिक इंस्पेक्टर श्री नरेश निर्वाण, शिक्षा विभाग से संस्थापन अधिकारी श्री राजेश व्यास सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
*****
बारहवीं अंतर्संभागीय सिविल सेवा खेलकूद प्रतियोगिता 30 जनवरी से 1 फरवरी तक उदयपुर में
पुरुष वर्ग के सात और महिला वर्ग के चार खेलों की होंगी स्पर्धाएं
संभाग की टीमों के चयन का ट्रायल 6 व 7 जनवरी को*

बीकानेर, 1 जनवरी। कार्मिक विभाग के तत्वावधान में 12वीं राजस्थान राज्य अन्तर्सभांगीय सिविल सेवा खेलकूद प्रतियोगिता-2026 का आयोजन 30 जनवरी से एक फरवरी-2026 तक उदयपुर में किया जाएगा। 

अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट (नगर) रमेश देव ने बताया कि बीकानेर संभाग की टीमों के चयन के लिए ट्रायल का आयोजन 6 व 7 जनवरी-2026 को विभिन्न स्थानों पर किया जाएगा। पुरुष वर्ग के सात और महिला वर्ग के चार खेलों की स्पर्धाएं होंगी।

उन्होंने बताया कि टेबिल टेनिस (महिला व पुरूष) वर्ग की ट्रायल 6 जनवरी को प्रातः 10 बजे से डाॅ. करणी सिंह स्टेडियम, कबड्डी (महिला व पुरूष) वर्ग तथा वाॅलीबाल पुरूष वर्ग की ट्रायल 6 जनवरी को प्रातः 10 बजे राजकीय सादुल स्पोर्ट्स स्कूल में की जाएगी।

इसी प्रकार 7 जनवरी को प्रातः 10 बजे से क्रिकेट व बाॅस्केटबाॅल पुरूष वर्ग की ट्रायल राजकीय सादुल स्पोर्ट्स स्कूल तथा बैडमिंटन (महिला व पुरूष) वर्ग की ट्रायल 7 जनवरी को डाॅ. करणी सिंह स्टेडियम के बैडमिंटन इण्डोर हाॅल में की जाएगी। उन्होंने बीकानेर संभाग से इन खेल प्रतियोगिताओं में भाग लेने के इच्छुक कार्मिकों को ट्रायल के लिए निश्चित स्थान और समय पर उपस्थित होने के निर्देश दिए हैं।

Post a Comment

0 Comments