Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

शहीद की शहादत को नमन करना ही हमारा कर्तव्य है । शहीद मेजर पूर्ण सिंह "वीर चक्र" के 60 वें शहादत दिवस पर श्रद्धांजलि सभा




औरों से हटकर सबसे मिलकर


bahubhashi.blogspot.com
30 नवंबर 2025 रविवार

खबरों में बीकानेर


✒️@Mohan Thanvi

शहीद की शहादत को नमन करना ही हमारा कर्तव्य है ।
शहीद मेजर पूर्ण सिंह "वीर चक्र" के 60 वें शहादत दिवस पर श्रद्धांजलि सभा 





https://bahubhashi.blogspot.com

बीकानेर 30 नवंबर 2025 
शहीद की शहादत को नमन करना ही हमारा कर्तव्य है ।
शहीद मेजर पूर्ण सिंह "वीर चक्र" के 60 वें शहादत दिवस पर श्रद्धांजलि सभा 
शाहीद को उसकी वीरता, शौर्य, पराक्रम के लिए वीरगति को प्राप्त होने पर हम सभी का नैतिक कर्तव्य होता है कि हम उस शहीद को नमन करते हुए अपनी श्रद्धांजलि लेकर उसके शौर्य को बढ़ाएं । यह उद्गार आज शहीद मेजर पूर्ण सिंह के 60 वें शहादत दिवस के अवसर पर आयोजित मेजर पूर्ण सिंह स्टैचू सर्किल पर एवीएम महावीर सिंह शेखावत ने व्यक्त किये ।
इस अवसर पर बोलते हुए कर्नल मोहन सिंह धूपालिया ने वर्ष 1965 के भारत-पाक युद्ध के बारे में एवं शहीद मेजर पूर्ण सिंह के बारे में बताते हुए उनकी शौर्य गाथा का वर्णन किया । श्रद्धांजलि सभा में गौरव सेनानी एसोसिएशन बीकाणा द्वारा आयोजित इस श्रद्धांजलि सभा में कर्नल हेम सिंह शेखावत ने अपने विचार प्रस्तुत कर शहीद मेजर को श्रद्धांजलि अर्पित की । इस अवसर पर शहीद परिवार की ओर से वीरांगनाओं का शॉल उढाकर एवं प्रतीक चिन्ह देकर एवं उपस्थित अतिथियों का अभिनंदन किया गया ।
इस अवसर पर बीकानेर के अग्रिम सेना अधिकारियों ने शाहीद की प्रतिमा पर पुष्प चक्र अर्पित कर उनको श्रद्धांजलि अर्पित की, इसी के साथ 13 ग्रेनेडीयर यूनिट के जयपुर से आए जवानों ने "गार्ड ऑफ ऑनर" देकर शहीद को श्रद्धांजलि अर्पित की ।
श्रद्धांजलि सभा में कासिम पठान ने देशभक्ति गीत गाकर एवं केसरी सिंह मोटासर ने स्वरचित कविता सुनकर समारोह में जोश भर दिया ।
शहीद मेजर पूर्ण सिंह जी के सुपुत्र रणजीत सिंह बीका ने सभी उपस्थित जन का स्वागत एवं अभिनंदन करते हुए बताया कि इस अवसर पर ब्रिगेडियर एमएल वर्मा, कर्नल महेंद्र सिंह, कर्नल आर एस बीका ,कर्नल देवी सिंह, कर्नल, कर्नल दिग्विजय सिंह, कर्नल प्रभु सिंह, उदयभान सिंह ,नगेंद्र पाल सिंह शेखावत, करण प्रताप सिंह सिसोदिया, एमपी सिंह सोइन ,शहीद मेजर पूरन सिंह उच्च माध्यमिक विद्यालय के छात्र, शिक्षक संजय सांखला, प्राचार्य उमराव कंवर श्रीमती सुषमा बिस्सा, ओंकार सिंह भाटी,एन सी सी कैडेट्स एवं बीकानेर के गणमान्य व्यक्ति एवं मातृशक्ति उपस्थित रहे। मंच का संचालन करते हुए प्रदीप सिंह चौहान ने सभा में पहुंचे सभी महानुभावों का धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया ।

Post a Comment

0 Comments