औरों से हटकर सबसे मिलकर
bahubhashi.blogspot.com
29 नवंबर 2025 शनिवार
खबरों में बीकानेर
✒️@Mohan Thanvi
सीसी रोड : विधायक ने आचार्य बगीची से जैन स्कूल तक बनने वाली सड़क का किया शिलान्यास
बीकानेर, 29 नवंबर। बीकानेर (पश्चिम) विधायक जेठानंद व्यास ने शनिवार को आचार्य बगीची से जैन स्कूल तक सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। बजट घोषणा वर्ष 2025-26 की अनुपालना में बनने वाली इस सड़क पर दो करोड़ रुपए व्यय होंगे। इस अवसर पर विधायक ने कहा कि यह सड़क प्रतिदिन यहां से गुजरने वाले हजारों लोगों के लिए लाभदायक रहेगी। आमजन का आवागमन सुगम होगा, जिससे उनके समय, ऊर्जा और ईंधन का अपव्यय कम होगा। उन्होंने निर्माण कार्य में समयबद्धता और गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि यह पूर्णतया सीसी रोड होगी और खाई को दीवार के माध्यम से ढका जाएगा। विधायक ने कहा कि शहरी क्षेत्र में सड़कों से जुड़े कार्य लगातार किए जा रहे हैं। आने वाले समय में सभी सड़कों को सुदृढ़ किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में गत दो वर्षों में बीकानेर को अनेक सौगातें मिली हैं। आने वाले बजट में भी यह क्रम बना रहे, इसके लिए प्राथमिक जरूरतों का संकलन किया जा रहा है। उन्होंने आमजन की समस्याएं सुनी और इनके निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
इस दौरान किशन चौधरी, भंवर आचार्य, प्रेम गहलोत, आशा आचार्य, विशाल गोलछा, शिव कुमार रंगा, विजय बाफना, अनिल आचार्य , किशोर आचार्य गोपाल आचार्य कन्हैयालाल बाफना, अमरनाथ भादानी, भेरूसिंह भाटी, अनिल आचार्य अन्नाकट्टी, झंवरलाल उपाध्याय, महावीर प्रसाद सेवक, हरीश जाट, गोपाल सारण, ओम ढाका, हरीश भाम्भू आदि मौजूद रहे।





0 Comments
write views