Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

आज चलाया सफाई अभियान, करेंगे “संवाद” 14 दिसंबर को तैयारी बैठक में तय की टीम की भूमिका




औरों से हटकर सबसे मिलकर


bahubhashi.blogspot.com
30 नवंबर 2025 रविवार

खबरों में बीकानेर


✒️@Mohan Thanvi

 आज चलाया सफाई अभियान, करेंगे “संवाद” 14 दिसंबर को
तैयारी बैठक में तय की टीम की भूमिका




https://bahubhashi.blogspot.com

बीकानेर 30/11/25– आज चलाया सफाई अभियान, करेंगे “संवाद” 14 दिसंबर को
तैयारी बैठक में तय की टीम की भूमिका 

आज टीम आवर फॉर नेशन द्वारा किए गए सफाई अभियान के स्थल पर ही आगामी कार्यक्रम “संवाद – बेहतर बीकानेर के लिए संवाद” को लेकर एक छोटी लेकिन सार्थक बैठक आयोजित की गई।

बैठक में CA सुधीश शर्मा ने कार्यक्रम की मूल दिशा, उद्देश्य और आमंत्रित किए जाने वाले व्यक्तियों की श्रेणी के बारे में संक्षेप में बताया। टीम को यह भी बताया गया कि कार्यक्रम का संचालन कैसे होगा और टीम की समन्वय भूमिका क्या रहेगी।

संवाद का आयोजन 14 दिसंबर को लालगढ़ पैलेस होटल में होगा, जिसमें बीकानेर के बौद्धिक और समाजसेवी वर्ग को आमंत्रित किया जाएगा।

इस अवसर पर आवर फॉर नेशन के इतिहास और सामाजिक योगदान का भी संक्षिप्त उल्लेख किया गया और सभी सदस्यों ने कार्यक्रम को सफल बनाने का संकल्प लिया।

Post a Comment

0 Comments