मंगलकामनाएं / औरों से हटकर सबसे मिलकर
bahubhashi.blogspot.com
6 अक्टूबर 2025 सोमवार
खबरों में बीकानेर
✒️@Mohan Thanvi
राजस्थान अधीनस्थ कम्प्यूटर कर्मचारी संघ, बीकानेर के अध्यक्ष पद चुनाव में भंवर लाल व्यास 176 मतों से विजयी
बीकानेर 05.10.2025 रविवार
राजस्थान अधीनस्थ कम्प्यूटर कर्मचारी संघ, बीकानेर के अध्यक्ष पद का निर्वाचन रविवार को हुआ । चुनाव में भंवर लाल व्यास भारी मतों से विजयी घोषित किए गए । उन्हें 221 मत मिले जबकि प्रतिद्वंद्वी शिव कुमार आर्य को 45 मत प्राप्त हुए। मतदाता सूची में कुल 276 मतदाता मतदान हेतु पंजीकृृत थे। जिसमें से 267 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इस प्रकार मतदान का कुल प्रतिशत 96.74% रहा। कुल 01 मत खारिज हुआ। इस प्रकार भंवर लाल व्यास 176 मतों से विजयी रहे एवं संघ के नये अध्यक्ष निर्वाचित हुए।
समस्त मतदान प्रक्रिया एवं मतगणना का पर्यवेक्षण विभाग के अधिकारीगणों मोहम्मद अली प्रोग्रामर, विक्रम स्वरूप जाखड़, राजेश सोनी प्रोग्रामर, नथमल पारीक प्रोग्रामर, नरेन्द्र पांडिया प्रोग्रामर, घनश्याम मेघवाल प्रोग्रामर, एवं गिरीश सोनी प्रोग्रामर द्वारा किया गया।
ऑनलाईन मतदान से संबंधित समस्त कार्य महेश महला, सहायक प्रोग्रामर द्वारा सम्पन्न किया गया। संघ के निर्वाचन के दौरान मतदान दल कार्मिकों के रूप मे जयप्रकाश राणा, अनिल बारिया, कैलाश सुथार, अनिल पवार, हरीसिह बारठ, दीपांशु पाण्डे एवं विजयपाल सम्मिलित रहेे एवं निर्वाचन संबंधित कार्य सम्पन्न करवाया।
0 Comments
write views