Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Responsive Advertisement

वित्तीय सेवा पाकर खिल उठे माताओं के चेहरे


सावन मनभावन ...🚩 चहुंओर भोलेनाथ की जय जयकार...


bahubhashi.blogspot.com
20 जुलाई 2025 रविवार

खबरों में बीकानेर


✒️@Mohan Thanvi

वित्तीय सेवा पाकर खिल उठे माताओं के चेहरे

वर्तमान में इस भाग दौड़ भरे जीवन में एक व्यक्ति जहां खुद अपने परिवार के जीविकोपार्जन में उलझा रहता है वहीं दूसरी और श्री जी धूमावती चेरिटेबल ट्रस्ट गरीबी रेखा से नीचे व विधवा माताओं को इस बदलते परिवेश में वित्तीय सेवा उपलब्ध करवाकर माताओं को अपने निजी खर्चे खुद वहन करने का आत्मविश्वास दिला रहा है जो कि निश्चय ही सराहनीय कदम है यह भाव धरणीधर महादेव मन्दिर परिसर में आयोजित त्रेमासिक वित्तीय सेवा समारोह में जिला उद्योग एवं वाणिज्य केंद्र महाप्रबंधक मंजू नैन गोदारा ने कहे ।
गोदारा ने बताया कि वास्तव में बीकानेर छोटी काशी ही है यहां हर व्यक्ति किसी ना किसी प्रकल्प से नर सेवा नारायण सेवा से जुड़ा हुआ है । ट्रस्ट द्वारा किया जा रहा यह सेवा प्रकल्प इन माताओं के चेहरे पर मुस्कान लाने में निश्चय ही सफल रहा है और आज यह देखकर साक्षात प्रतीत होता है कि ट्रस्ट सीधे परमात्मा को खुश करने का कार्य कर रहा है | इस अनूठे प्रकल्प का साक्षी बनना मेरे लिए सौभाग्य का क्षण है और माताओं के चेहरे की मुस्कान साक्षात इश्वर के मुस्कान के समान है | ट्रस्ट अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया ने बताया कि पंडित घनश्याम आचार्य के मार्गदर्शन में ट्रस्ट द्वारा 100 धूमावती माताओं को 1500 रुपये की त्रैमासिक वित्तीय सेवा व भामाशाह हरिकिशन गहलोत द्वारा साड़ियाँ भेंट की गई । इस अवसर डॉ नवरंग लाल महावर, डॉ विकास, भंवरलाल चांडक, विनोद जोशी, कन्हैयालाल आचार्य, दाऊलाल खुड़िया, सेवाराम सोनी, राधेश्याम पंचारिया, सुशील आचार्य, गौरव मूंधड़ा, अभिमन्यु जाजड़ा आदि उपस्थित हुए ।



https://bahubhashi.blogspot.com



Post a Comment

0 Comments