सियाणा भैरवनाथ का दरबार : भक्त मचाएंगे धूम, 2 अगस्त को होंगे विभिन्न अनुष्ठान
सावन मनभावन ...🚩 चहुंओर भोलेनाथ की जय जयकार...
सावन मनभावन ...🚩 चहुंओर भोलेनाथ की जय जयकार...
bahubhashi.blogspot.com
21 जुलाई 2025 सोमवार
खबरों में बीकानेर
✒️@Mohan Thanvi
सियाणा भैरवनाथ का दरबार : भक्त मचाएंगे धूम, 2 अगस्त को होंगे विभिन्न अनुष्ठान
हर साल की भांति इस साल भी BGC यंग स्टार क्लब की ओर से नत्थूसर गेट के बाहर भैरव कुटिया के पीछे सियाणा पार्क स्थित बाबा सियाणा भैरवनाथ के विशेष श्रृंगार ,छप्पन भोग ,महाआरती और भंडारे का आयोजन आयोजन 02 अगस्त 2025 शनिवार को किया जाएगा 02 अगस्त को सुबह से ही बाबा भैरवनाथ के विशेष पूजा अर्चना की जाएगी भैरू नाथ के पाठ रमकाचमका के साथ आयोजन किया जाएगा बाबा भैरवनाथ के पंचामृत तेला अभिषेक किया जाएगा वही बाबा भैरवनाथ के विशेष श्रृंगार108 दीपो से महा आरती का आयोजन किया जाएगा
इससे पूर्व मंदिर में रंग रोगन लाइट डेकोरेशन टेंट व्यवस्था की जाएगी आज बीजी यंग स्टार क्लब द्वारा हरियाली महोत्सव बैनर का विमोचन किया गया जिसमें बीजीसी यंग स्टार क्लब के सभी सदस्य व बाबा भैरवनाथ के भक्त मौजूद रहे सियाणा पार्क स्थित भेरूजी मंदिर में जुगल किशोर जी ओझा (पुजारी बाबा) के सानिध्य में हुआ
कार्यक्रम में मदन जी छंगाणी, श्याम सुंदर जी छंगाणी (शेर महाराज ) ,भगवान दास जी ओझा ,सत्य नारायण जी बोहरा किशन जी ओझा ,ललित जी छंगाणी (RAS)दुर्गा दास छंगाणी पार्षद ,शिव जी छंगाणी ,मदन मोहन जी ,हुकम चन्द औझा,नन्द लाल जी ,पूनम चन्द,गोपी किशन ओझा ,किशन लाल औझा
श्रीलाल जी, भगवान दास, महेश चंद्र पुरोहित श्याम सुन्दर ओझा एवं समस्त सदस्यगण बी जी सी यंग स्टार सहित बाबा भैरवनाथ के भक्त उपस्थित रहे संस्था द्वारा शहर वासियों से अपील की गई है कि ज्यादा से ज्यादा लोग बाबा भैरवनाथ के दर्शन करने पधारे
0 Comments
write views