खबरों में बीकानेर
गंगा जुबली पिंजरा गौशाला में भव्य महाप्रसादी

जय जय प्रयागराज 🙏 pic.twitter.com/47uNRNfxKP
— Mohan Thanvi / खबरों में बीकानेर 🎤 🌐 (@Mohanthanvi) February 23, 2025
https://khabaronme.wordpress.com/breaking
गंगा जुबली पिंजरा गौशाला में भव्य महाप्रसादी -
पारीक महिला समिति
महिला संप्रदाय की मिसाल - एक सुंदर समारोह!
बीकानेर दिनांक 4 मई को पारीक महिला समिति द्वारा गंगा जुबली पिंजरा गौशाला में भव्य महाप्रसादी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह आयोजन भक्ति, सेवा और समाजसेवा की अद्भुत मिसाल है।इस अवसर पर समिति के सदस्य विशेष रूप से उपस्थित रहे:मंजू पारीक ,अनुराधा, ललिता, रेनू, यशोदा, ,ऊषा, सुमन, मंजू, शकुंतला, सुमन, शक्ति, किरण, अलका, रानी।सभी ने मिलकर भक्ति भाव से सेवा की और कार्यक्रम को सफल बनाया।पारीक महिला समिति समाजहित जनहित में सेवा भाव के कार्य करती रही है आगे भी करती रहेगी।
0 Comments
write views