Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

बीकानेर : बढ़ रहा डेंगू का प्रकोप, आमजन घरों पर प्रति सप्ताह एंटी लारवा गतिविधियां करें अधिकारी पहुंच रहे डेंगू मरीजों के घर, कर रहे एंटी लारवा गतिविधियों को क्रॉस चेक






- बीकानेर : बढ़ रहा डेंगू का प्रकोप, आमजन घरों पर प्रति सप्ताह एंटी लारवा गतिविधियां करें

अधिकारी पहुंच रहे डेंगू मरीजों के घर, कर रहे एंटी लारवा गतिविधियों को क्रॉस चेक


*खबरों में बीकानेर*




-



-

बीकानेर : बढ़ रहा डेंगू का प्रकोप, आमजन  घरों पर प्रति सप्ताह एंटी लारवा गतिविधियां करें

अधिकारी पहुंच रहे डेंगू मरीजों के घर, कर रहे एंटी लारवा गतिविधियों को क्रॉस चेक

इस वर्ष जिले में डेंगू के 463 मामले चिन्हित 


बीकानेर, 14 अक्टूबर। 

मानसून में हुई बारिश के बाद जिले में मच्छर बढ़ते जा रहे हैं ।  इसके साथ ही मौसमी बीमारियां भी । डेंगू भी अपने पांव पसारता जा रहा है । इससे जहां आम जन चिंतित है वहीं स्वास्थ्य विभाग ने भी डेंगू पर प्रभावी नियंत्रण के लिए अपनी गतिविधियों को तेज कर दिया है। इसी के चलते बीकानेर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी डेंगू मरीज के घर भी पहुंचे।

प्रत्येक राजकीय अस्पताल क्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग की क्षेत्रीय टीमें घर-घर सर्वे व एंटी लारवा गतिविधियां कर रही है। 
इन गतिविधियों को मॉनिटर करने के लिए जिला स्तरीय अधिकारी भी फील्ड मे पहुंच रहे हैं। 

संभागीय आयुक्त श्रीमती वंदना सिंघवी के निर्देशानुसार विशेष कर बीकानेर शहरी क्षेत्र को कोविड नियंत्रण के समय बनाए गए जॉन अनुसार जिला स्तरीय अधिकारियों को प्रभारी बनाकर बांट दिया गया है। 

इसी क्रम में सोमवार को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ राजेश कुमार गुप्ता रानी बाजार औद्योगिक क्षेत्र स्थित शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नंबर 7 पहुंचे। यहां समस्त स्टाफ, आशा कार्यकर्ता तथा डोमेस्टिक ब्रीडिंग चेकर को बुलाकर बैठक आयोजित की। 

उन्होंने प्रत्येक कार्मिक द्वारा किए जा रहे कार्यों का मूल्यांकन किया। उनके प्रशिक्षण स्तर को जांचा तथा आवश्यक सुधार के निर्देश दिए। अस्पताल प्रभारी डॉ एम ए दाऊदी के साथ क्षेत्र में डेंगू पॉजिटिव आए व्यक्ति के घर का निरीक्षण किया। मरीज तथा परिजनों से बात कर आवश्यक सलाह दी। 

उन्होंने आसपास के 50 घरों में हुए एंटी लारवा तथा एंटी एडल्ट गतिविधियों को क्रॉस चेक किया। उन्होंने आमजन से भी अपने घरों में स्वयं कूलर, फ्रिज ट्रे, पालसिए, गमला ट्रे तथा अन्य जल भराव के स्थान को प्रति सप्ताह साफ करते रहने की अपील की। 

इसी प्रकार डिप्टी सीएमएचओ स्वास्थ्य डॉ लोकेश गुप्ता ने भी यूपीएचसी नंबर 7 तथा यूपीएचसी तिलक नगर क्षेत्र की अंबेडकर कॉलोनी, वल्लभ गार्डन व शिवबाड़ी क्षेत्र में गतिविधियों को क्रॉस चेक किया। 

उन्होंने विभिन्न डोमेस्टिक ब्रीडिंग चेकर से अपने-अपने क्षेत्र में की जारी गतिविधियों पर पड़ताल की और आवश्यक निर्देश दिए। जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मुकेश जनागल द्वारा लाल गुफा क्षेत्र में डेंगू पॉजिटिव आए व्यक्ति के घर जाकर मच्छर रोधी गतिविधियों की जांच की गई।

 डॉ लोकेश गुप्ता ने बताया कि जनवरी से आज दिनांक तक जिले में डेंगू के 463 मामले चिन्हित किए गए हैं।

Post a Comment

0 Comments