-बीकानेर : नागौरी तेलियान समाज सामूहिक विवाह सम्मेलन 24 नवम्बर को होगा
गांठे बांधने ( नारियल देने ) की रस्म के साथ ही कार्यक्रमों की विधिवत शुरुआत
बीकानेर : नागौरी तेलियान समाज सामूहिक विवाह सम्मेलन 24 नवम्बर को होगा
गांठे बांधने ( नारियल देने ) की रस्म के साथ ही कार्यक्रमों की विधिवत शुरुआत
बीकानेर 14 अक्टूबर, 2024
बीकानेर नागौरी तेलियान समाज का बारहवां सामूहिक विवाह सम्मेलन 24 नवंबर को गजनेर रोड स्थित हसनैन पब्लिक चैरिटेबल ट्रस्ट में आयोजित किया जाएगा । इसके लिए समाज की और से पण्डित धर्म काँटे के पास स्थित संजोग भवन में सामूहिक गांठे बांधने यानी तारीख तय करने रस्म अदा की गई ।
मौलवी मोहम्मद इरशाद क़ासमी ने सामूहिक विवाह सम्मेलन में फिजूल खर्ची रोकने का आह्वान किया । क़ासमी ने विवाह कमेटी को इस प्रकार के पिछले 22 वर्षों से हो रहे कार्यक्रमों की सराहना की। हाफ़िज अब्दुल रहमान ने भी सामूहिक शादियों की महत्ता पर प्रकाश डाला।
इस अवसर पर इज्तिमाई शादी कमेटी के अब्दुल मजीद खोखर, सय्यद अनवर अली एडवोकेट, पूर्व उप महापौर हाजी मोहम्मद हारुन राठौड़, चौधरी सैयद अब्दुल हमीद ने अपनी-अपनी बात रखी।
कमेटी के सदस्य अब्दुल रऊफ राठौड़ ने बताया कि अभी तक 20 से अधिक दुल्हनों का पंजीकरण हो चुका है । इज्तिमाई शादी तक इनकी संख्या 50 के करीब होगी । कार्यक्रम में बीकानेर के अलावा राज्य के कई हिस्सों से समाज के लोग आएंगे।
इस अवसर पर हाजी मोहम्मद हसन ख़िलजी,अब्दुल अज़ीज़ राठौड़, सैयद महमूद अली , सैयद साबिर अली , एडवोकेट इशाक खान , एडवोकेट अब्दुल क़य्यूम खिलजी ,अब्दुल कादिर गोरी ,सिकंदर राठौड़ ,सैयद अब्दुल रशीद चौधरी ,सैयद आबिद अली, सैयद खालिद,मोहम्मद इकबाल राठौड़, मकबूल एडवोकेट,मोहम्मद अली खिलजी,, सैयद नोमान अली , मो. शाहिद राठौड़, एडवोकेट फरहान राठौड़, इस्लामुदीन गौरी,मोहम्मद हसन राठौड़, फिरोज राठौड़,रिजवान खन्ना, कासिम बीकानेरी, महबूब राठौड़,अहसान राठौड़, सैयद नदीम महफूज़, सैयद लोमान,जफ़र राठौड़, सैयद मुश्ताक़ अली, सलाम राठौड़ सैयद वसीम ,हारून नूरानी ,मुनीर चौधरी आदि ने कार्यक्रम सुचारू रूप से सम्पन्न करवाने में अपना विशेष सहयोग प्रदान किया।
प्रोग्राम में बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे ।
0 Comments
write views