-छत्तरगढ़ बीकानेर में रिक्त पद पर राजकुमारी को ही तहसीलदार लगाया, सरकार ने 70 तहसीलदार-नायब तहसीलदार के तबादले किए
छत्तरगढ़ बीकानेर में रिक्त पद पर राजकुमारी को ही तहसीलदार लगाया, सरकार ने 70 तहसीलदार-नायब तहसीलदार के तबादले किए
यहां क्लिक करें और देखें लिस्ट : https://drive.google.com/file/d/11eSiEpqymfHJoGlSxLN5Z7PnF0TWVLF_/view?usp=drivesdk
राजस्थान में विधानसभा उप चुनाव की आचार संहिता लागू होने से पहले भजनलाल सरकार प्रशासनिक अमले में भारी फेर बदल करती जा रही है। पूर्व 26 एएसपी और 99 डीएसपी के तबादले कर चुकी सरकार ने अब 70 तहसीलदार-नायब तहसीलदारों को इधर-उधर किया है।
राजस्व मंडल राजस्थान अजमेर की ओर से आज जारी तबादला सूची के मुताबिक बीकानेर के छत्तरगढ़ में पहले से कार्यरत राजकुमारी को तहसीलदार लगाया गया है (देखें सूची में 56 नंबर पर )।
सूची को लेकर राजस्व विभाग में चर्चाओं के दौर शुरू हो चुके हैं। जानकारों का मानना है कि अधिकांश जगहों पर विधायकों की पंसद को तरजीह देते हुए तबादले किए गए हैं । मतलब सरकार विधायकों की डिजायर को प्राथमिकता दे रही है।
0 Comments
write views