Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Responsive Advertisement

इंजीनियर्स डे के उपलक्ष्य में शिवबाड़ी रोड पर चलाया सफाई अभियान






-इंजीनियर्स डे के उपलक्ष्य में शिवबाड़ी रोड पर चलाया सफाई अभियान 


*खबरों में बीकानेर*




-



-

इंजीनियर्स डे के उपलक्ष्य में शिवबाड़ी रोड पर चलाया सफाई अभियान 

बीकानेर 15/9/24,रविवार,

 इंजीनर्स डे के उपलक्ष्य में टीम ऑवर फॉर नेशन एवं राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान ने शिवबारी रोड पर  संस्थान के मुख्य गेट के सामने सड़क के दोनों ओर सफ़ाई अभियान चलाया। इसी मार्ग पर आगे चौराहे के रास्ते के बीच में आने वाले झाड़ियो एवं कँटीले पेड़ सही किए। 

टीम सदस्यों व संस्थान के सभी कर्मचारियों ने सफ़ाई अभियान में सहयोग किया। संस्थान की चारदीवारी के साथ पड़े मलबे एवं प्लास्टिक आदि को हटाया गया। 

संस्थान के अंदर भी वृहद् सफ़ाई अभियान छेड़ा गया है। वहाँ क्षेत्र निवासियों की मदद से हरा भरा पार्क विकसित करने की योजना भी बनाई। 

Post a Comment

0 Comments