Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

ऋषि पंचमी पर श्रावणी का आयोजन






-ऋषि पंचमी पर श्रावणी का आयोजन 


*खबरों में बीकानेर*




-



-

ऋषि पंचमी पर श्रावणी का आयोजन 

बीकानेर 

ऋषि पंचमी के उपलक्ष में श्रावणी का आयोजन हुआ जिसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। पानी का कर्म धरणीधर तालाब व  यज्ञ का कार्यक्रम हषोलाव तालाब पर ऋषि मण्डल द्वारा करवाया गया। 

ऋषि कर्म यज्ञ पंडितजी गिरिजा शंकर ओझा द्वारा करवाया गया। 

यज्ञ में वरिष्ठ यजमान माणक लाल किराडू थे। अनुष्ठान में वरिष्ठ बोहरा सागरसा झवरलाल किराडू किसन पुरोहित दुर्गा शंकर व्यास बाबु जोशी आदि शामिल रहे।

प्रवक्ता अशोक पुरोहित ने बताया कि ऋषि पंचमी का कर्म यज्ञोपवीत ब्राह्मण को करना चाहिए। कर्म करने से सारे पाप मुक्त हो जाते हैं। श्रावणी में ऋषि पूजन तर्पण आदि किया जाता है। हेमाद्रि संकल्प लिया जाता है जिसका फल महत्व है।  

Post a Comment

0 Comments