Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

एक एसआई सहित चार पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर किया भड़के मंत्री राज्यवर्धन - पुलिस सेना की बाप है कहने वालों की लगाई क्लास सेना के जवान से थाने में अभद्रता





पढ़ना और पढ़ाना, भावी पीढ़ी को संस्कारित बनाना









*खबरों में बीकानेर*

एक एसआई सहित चार पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर किया
 भड़के मंत्री राज्यवर्धन - पुलिस सेना की बाप है कहने वालों की लगाई क्लास

सेना के जवान से थाने में अभद्रता 

जयपुर । जयपुर के शिप्रापथ थाना इलाके में सेना के एक जवान को कपड़े उतारकर पीटने का शर्मनाक मामला सामने आया है। जवान से बुलवाया गया कि पुलिस सेना की बाप है। घटना की जानकारी मिलते ही उद्योग और सैनिक कल्याण मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ सोमवार को शिप्रापथ थाने पहुंचे और पुलिस अधिकारियों को जमकर लताड़ लगाई। उधर, पुलिस कमिश्नर बीजू जार्ज जोसफ ने मारपीट मामले में एक एसआई सहित चार पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर किया है। जानकारी के अनुसार 11 अगस्त को शिप्रापथ थाना पुलिस ने एक क्लब में छापा मारकर हुक्का बार पर कई लोगों को पकड़ा था। इसमें जवान अरविन्द का एक परिचित भी शामिल था। उसने फोन कर खुद को शिप्रापथ थाने में होने की सूचना दी तो अरविन्द थाने पहुंचे और सब इंस्पेक्टर बन्ना लाल से बात करने लगे। अअरविंद का कहना है कि उन्होंने एसआई बन्नालाल को बताया कि वह सेना का जवान है और कश्मीर में पोस्टेड है। इससे बन्नालाल और उखड़ गए और गालियां देते हुए अरविंद को पीटना शुरू कर दिया। अरविंद ने आरोप लगाया कि बन्नालाल ने पुलिसकर्मियों के साथ हवालात में डालकर कपड़े उतरवा दिए और मारपीट करते हुए कहा कि पुलिस सेना की बाप है।







(हिस
युगपक्ष) 

Post a Comment

0 Comments