Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

m

m

बीकानेर : 800 किलोलीटर पानी क्षमता की टंकी निर्माण कार्य का भूमि पूजन वार्ड संख्या 26, 46 तथा 47 के लोग लाभान्वित होंगे





पढ़ना और पढ़ाना, भावी पीढ़ी को संस्कारित बनाना













*खबरों में बीकानेर*

बीकानेर : 800 किलोलीटर पानी क्षमता की टंकी निर्माण कार्य का भूमि पूजन
वार्ड संख्या 26, 46 तथा 47 के लोग लाभान्वित होंगे

बीकानेर, 23 अगस्त। बीकानेर (पश्चिम) विधायक जेठानंद व्यास और महापौर श्रीमती सुशीला कंवर राजपुरोहित ने शुक्रवार को गोपेश्वर बस्ती स्थित गोपेश्वर महादेव मंदिर परिसर में पानी की टंकी के निर्माण के लिए भूमि पूजन किया। 

 800 किलोलीटर पानी क्षमता की टंकी के निर्माण से 50 हजार से अधिक जनसंख्या को पर्याप्त पेयजल मिलेगा।  वार्ड संख्या 26, 46 तथा 47 के लोग लाभान्वित होंगे। 

 इस अवसर पर जनप्रतिनिधियों व गणमान्यों सहित जलदाय विभाग के अधिशासी अभियन्ता विनय कुमार जैन, सहायक अभियंता बाबूलाल आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments