Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

m

m

बीकानेर के विश्वकर्मा राजस्थान स्टेट ओलिंपिक एसोसिएशन में सदस्य निर्वाचित






पढ़ना और पढ़ाना, भावी पीढ़ी को संस्कारित बनाना _______________________ ______________________ ______________________ _______________________


बीकानेर के विश्वकर्मा राजस्थान स्टेट ओलिंपिक एसोसिएशन में सदस्य निर्वाचित

बीकानेर। राजस्थान स्टेट ओलिंपिक एसोसिएशन के चुनाव भारतीय ओलंपिक संघ के पर्यवेक्षक डॉ. मधुकांत पाठक व राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद के पर्यवेक्षक रण विजय सिंह चम्पावत की देखरेख में चुनाव अधिकारी महावीर सिंह राठौड़ ने करवाए। इस चुनाव में बीकानेर के ओमप्रकाश विश्वकर्मा एज्यूकेटिव मेम्बर चुने गये है। सभी पदों के लिए एक-एक नामांकन होने के कारण चुनाव निर्विरोध निर्वाचन हुआ। चुनाव अधिकारी महावीर सिंह राठौड़ ने बताया कि आगामी चार वर्ष के लिये हुए इस चुनाव में अध्यक्ष पद पर तेजस्वी सिंह गहलोत,महासचिव सुरेंद्र सिंह गुर्जर,कोषाध्यक्ष अरुण कुमार सारस्वत निर्वाचित हुए।वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद के लिए चैन सिंह राठौड़ ,उपाध्यक्ष रघुवेंद्र सिंह डूंडलोद,हीरानंद कटारिया , नीलम,डॉ परम नवदीप चुने गए। जबकि स ंयुक्त सचिव शारदा जादम,राजीव शर्मा,निशा शर्मा आदि चुने गए। वहीं राजस्थान साइक्लिंग एसोसिएशन के सचिव बीकानेर के ओम प्रकाश विश्वकर्मा,अजीत सिंह राठौड़,भगवान सहाय कौशिक,रवि शर्मा,सुभाष योगी व शहजाद खान को सदस्य बनाया गया है।


Post a Comment

0 Comments