Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

m

m

बीकानेर : युवक की हत्या, फरार आरोपी गिरफ्तार



पढ़ना और पढ़ाना, भावी पीढ़ी को संस्कारित बनाना _______________________ ______________________ ______________________ _______________________


बीकानेर : युवक की हत्या, फरार आरोपी गिरफ्तार 

बीकानेर । शाहरुख खान भुट्टा मर्डर केस का फरार आरोपी हिस्‍ट्रीशीटर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मर्डर सप्‍ताहभर पहले शोभासर में हुआ था। 


पुलिस के अनुसार, आरोपी साजिद अली उर्फ साजिद भुट्टा पुलिस थाना सदर बीकानेर का हिस्‍ट्रीशीटर (एचएस) हैं, जो काफी शातिर एवं बदमाश प्रवृत्ति का हैं। आरोपी पर हत्या के प्रयास व आर्म्स एक्ट के काफी प्रकरण दर्ज हैं। उससे अन्‍य आरोपियों के ठिकानो के संबंध में अनुसंधान जारी है। आरोपी को पुलिस अभिरक्षा में लिया गया है।

कार्यवाही करने वाली टीम

विशेष भूमिका (01) जिलेसिंह सउनि पुलिस थाना कोटगेट जिला बीकानेर ।
(02) राजेन्द्र हैडकानि 224 पुलिस थाना बीछवाल जिला बीकानेर ।
(03) बलवीर सिंह कानि 787 पुलिस थाना बीछवाल जिला बीकानेर ।
(04 हरीश कुमार कानि 915 पुलिस थाना बीछवाल जिला बीकानेर ।
(05) रामनिवास कानि 1922 पुलिस थाना बीछवाल जिला बीकानेर
(06) भगवानाराम कानि 1263 पुलिस थाना बीछवाल जिला बीकानेर ।
(07) पुरूषोत्तम कानि 2063 पुलिस थाना सदर जिला बीकानेर ।

Post a Comment

0 Comments