2010 से ब्लागिंग की दुनिया में ⛹️
औरों से हटकर सबसे मिलकर 🏅
खबरों में बीकानेर 📰
आज फिर 5 सवाल कुलबुला रहे उंगली के निशान पर... नंबर 1 सब कुछ तो तुम कह देते हो कुर्सियों पर बैठे हुए लोगों हमें तुम...
Posted by Mohan Thanvi on Wednesday 1 May 2024
आज फिर 5 सवाल कुलबुला रहे उंगली के निशान पर... नंबर 1 सब कुछ तो तुम कह देते हो कुर्सियों पर बैठे हुए लोगों हमें तुम...
Posted by Mohan Thanvi on Wednesday 1 May 2024
02 डम्पर + बजरी व 02 टेक्ट्रर ट्रोली + पत्थर जब्त
अवैध बजरी परिवहन की स्कोर्ट करते हुये एक बोलेरो व एक थार जीप जब्त
" पुलिस थाना पुष्कर की अवैध बजरी / पत्थर के खिलाफ दुसरे दिन भी ताबड तोड कार्यवाही 02 डम्पर मय बजरी व 02 टेक्ट्रर ट्रोली मय पत्थर के जब्त व अवैध बजरी परिवहन की स्कोर्ट करते हुये एक बोलेरो व एक थार जीप जब्त "
घटना का विवरण :- श्रीमान जिला पुलिस अधीक्षक अजमेर श्री देवेन्द्र कुमार विश्नोई
आई.पी.एस. के निर्देशन में श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अजमेर श्री दीपक कुमार व वृताधिकारी वृत ग्रामीण जिला अजमेर श्री रामचन्द्र चौधरी के सुपरवीजन में दिनांक 17/05/2024 को मन थानाधिकारी कांबले शरण गोपीनाथ (आई०पी०एस०) ( प्रो०), थानाधिकारी पुलिस थाना पुष्कर के नेतृत्व में पुलिस थाना पुष्कर पर गठित टीम द्वारा पुष्कर में अवैध बजरी / पत्थर परिवहन से भरे हुये 02 डम्पर मय बजरी, 02 टेक्ट्रर ट्रोली मय पत्थर व स्कोर्ट करते हुये एक बोलेरो व एक थार जीप को जब्त कर कार्यालय खनि अभियन्ता, खान एवं भू-विज्ञान विभाग जिला अजमेर को सूचना दी गई।
अवैध बजरी परिवहन मे जब्त शुदा वाहनः-
01. डम्पर नम्बर RJ30 GA 3617
02. बिना नम्बरी डम्पर चैंसिस नम्बर MB1G3DJC6CNK8595
03. बिना नम्बरी टैक्ट्रर मय ट्रोली मेसीफरगुसन 1035 DI इन्जन नम्बर 10/225324F60295 चैंसिस नम्बर MEA2EE61KN2452619
04. बिना नम्बरी टैक्ट्रर मय ट्रोली मेसीफरगुसन 241 DI इन्जन नम्बर 7/2253251M66118 चैंसिस नम्बर MEA8D061GN1373609
05. बोलेरो नम्बर RJ21 UB6432 (स्कोर्ट)
06. थार जीप नम्बर RJ01 CH0214 (स्कोर्ट)
टीम का गठन - थाना हाजा पर गठित टीम का विवरण :-
1. श्री कांबले शरण गोपीनाथ आईपीएस प्रशिक्षू थानाधिकारी पुलिस थाना पुष्कर।
2. श्री शंकर लाल मीणा हैड कानि. 1506 पुलिस थाना पुष्कर जिला अजमेर। 3. श्री नरसाराम कानि. 1530 पुलिस थाना पुष्कर जिला अजमेर।
श्री गौरव कानि. 834 पुलिस थाना पुष्कर जिला अजमेर।
4. 5. श्री अरूण कानि 1561 गनमैन पुलिस थाना पुष्कर जिला अजमेर।
6. श्री रामदेव कानि. 2399 ड्राईवर पुलिस थाना पुष्कर जिला अजमेर।
7. श्री शशिकान्त ड्राईवर 112 पुलिस थाना पुष्कर जिला अजमेर।
0 Comments
write views