Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

बीकानेर : गुजरात का व्यक्ति रैन बसेरे में मृतावस्था में मिला, परिजनों की तलाश जारी





















बीकानेर : गुजरात का व्यक्ति रैन बसेरे में मृतावस्था में मिला, परिजनों की तलाश जारी 




 बीकानेर

बीकानेर रेलवे स्टेशन के पास रैन बसेरे में साधु की तरह जीवन यापन करने वाला एक व्यक्ति मृत अवस्था में मिला ।

सूचना मिलने पर ख़िदमतगार खादिम सोसाइटी के शोएब भाई व असहाय सेवा संस्थान के सेवादार मौके पर पहुँचे। ताहिर हुसैन,अब्दुल सत्तार , मो.जुनैद खान मृतक को अपनी एम्बुलेंस से पी बी एम अस्पताल लेकर गये। डॉक्टरी मुआयना करवाकर शव को मोर्चरी में रखवाया ।

इसके आधार अनुसार इसका नाम चंद्रशेखर भारती पुत्र विजय, 85 गिरनार सीडी बासो पगेथिया, जूनागढ़ भावनाथ, गुजरात का है । 

परिजनों का पता अभी तक नहीं चल पाया है । आमजन के सहयोग से इसकी पहचान कर परिजनों तक सूचना भेजने के प्रयास जारी हैं। 

सेवादारों में असहाय सेवा संस्थान, बीकानेर के राजकुमार खड़गावत, ताहिर हुसैन, मो जुनैद ख़ान, रमज़ान,अब्दुल सत्तार, लक्ष्मण सिंह राजपूत, आसुराम कच्छावा, रामा ओड़, विकास सोनी एवं
ख़िदमतगार ख़ादिम  के सोयेब,ज़ाकिर, नसीम आदि शामिल हैं।


(व्हाट्सअप पर 9 जनवरी 2024 को प्राप्त) 

Post a Comment

0 Comments