बीकानेर : योगी बाबा को अमृतसर का युवक रानी बाजार इलाके में मृतावस्था में मिला
बीकानेर
दिनांक 08.01.2024 साँय पी बी एम अस्पताल के मेडिसिन casulty में 20 वर्षीय युवक को मृत अवस्था में रानी बाज़ार पुलिये के पास मठ के पास से अज्ञात योगी बाबा द्वारा लाया गया था ।
सूचना मिलने पर पी बी एम अस्पताल में असहाय सेवा संस्थान के राजकुमार खड़गावत , ताहिर हुसैन ,ने मौक़े पर डॉक्टरी मुआयना करवाकर शव को मोर्चरी में रखवाया ।।
इसके पास मिले आधार के अनुसार इसका नाम ध्रुव कुमार पुत्र अनिल कुमार , हाउस नंबर 2220/10-9 गली जसवंत, इन साइड लोहगढ़, कटरा टूल्लो , अमृतसर का है ।।
असहाय सेवा संस्थान, बीकानेर
राजकुमार खड़गावत, ताहिर हुसैन, मो जुनैद ख़ान, रमज़ान,अब्दुल सत्तार, लक्ष्मण सिंह राजपूत, आसुराम कच्छावा, रामा ओड़, विकास सोनी आदि।।
ख़िदमतगार ख़ादिम सोसाइटी सोयेब,ज़ाकिर, नसीम आदि ।
0 Comments
write views