Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

m

m

वीडियो : शाम होते ही पेट्रोल पंपों पर लगी वाहनों की कतार






*खबरों में बीकानेर*












*खबरों में बीकानेर*

 शाम होते ही पेट्रोल पंपों पर लगी वाहनों की कतार 




बीकानेर में रविवार की शाम को पेट्रोल पंप पर वाहनों की कतार लग गई। अंबेडकर सर्किल स्थित दोनों पेट्रोल पंप पर लगी वाहनों की कतार के कारण अंबेडकर सर्किल से एक तरफ रास्ता ही खुला रह गया जबकि आर यू बी की ओर जाने वाले मार्ग पर वाहनों का आना जाना थम सा गया। 






लेकिन ऐसी स्थिति कुछ देर ही रही। यहां वाहन चालकों ने ही दूसरे वाहनों को आने जाने का रास्ता बना दिया। 

इसी तरह स्टेशन रोड पर भी पेट्रोल पंप पर एकबारगी सड़क तक की लंबी कतार वाहनों की लगने के कारण यातायात प्रभावित हुआ। लेकिन वहां भी कुछ ही देर में यातायात तो सुचारू हो गया। लेकिन वाहनों की कतार देर शाम तक बनी रही। 



Post a Comment

0 Comments