Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

चुनावी कैलेण्डर : राजस्थान सहित 5 राज्यों मे इस-इस दिन मतदान, इन-इन तारीखों मतगणना




*खबरों में बीकानेर*




**



**


*खबरों में बीकानेर*


चुनावी कैलेण्डर : राजस्थान सहित 5 राज्यों मे इस-इस दिन मतदान, इन-इन तारीखों मतगणना 

नई दिल्ली /बीकानेर 
राजस्थान सहित पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों का ऐलान हो गया है। निर्वाचन आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस में जानकारी देते हुए चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बताया राजस्थान में 23 नवम्बरएमध्यप्रदेश को एछत्तीसगढ़ में दो चरण में चुनाव होगा। पहला चरण 7 ओर दूसरा चरण 17 नवम्बर मिजोरम में 7 नवम्बर को तेलंगाना में 30 को वोट डाले जाएंगे।जबकि मतगणना 12 दिसंबर को होगी।उन्होंने बताया कि 40 दिन में 5 राज्यों का दौरा किया। सभी राज्यों में अधिकारियोंए पुलिसए बैंक अधिकारियोंए सिविल एविएशन अधिकारियों से मुलाकात की जो सीधे या अप्रत्यक्ष रूप से चुनाव में जुड़े रहेंगे। हमने सभी से फीडबैक लिया। मुख्य चुनाव आयुक्त ने बताया कि इन राज्यों में कुल 16ण्14 करोड़ मतदाता हैं। इनमें 8ण्2 करोड़ पुरुष मतदाताए 7ण्8 करोड़ महिला मतदाता होंगे। इस बार 60ण्2 लाख नए मतदाता पहली बार वोट डालेंगे। किस राज्य में इस बार कितने वोटर ; मध्यप्रदेश 5.6 करोड़ ऽ राजस्थान 5.25 करोड़ तेलंगाना 3.17 करोड़ छत्तीसगढ़ 2.03 करोड़  मिजोरम 8.52 लाख नए मतदाताओं की उम्र 18 से  19 साल के बीच 60.2 लाख नए मतदाता पहली बार वोट डालेंगे। इनकी उम्र 18 से 19 साल के बीच है।  
 




Post a Comment

0 Comments