Type Here to Get Search Results !

महात्मा ज्योतिबा फुले की जयंती पर हुए आयोजन




--


...






औरों से हटकर
सबसे मिलकर

Home / Bikaner / Latest / Rajasthan / Events / Information

© खबरों में बीकानेर 

https://bahubhashi.blogspot.com
https://bikanerdailynews.com
®भारत सरकार UDAYAM REGISTRATION NUMBER RJ-08-0035999

*खबरों में...*🌐













🖍️

-




--

महात्मा ज्योतिबा फुले की जयंती पर हुए आयोजन 

भाजपा ओबीसी मोर्चा शहर
प्रौढ़ शिक्षण समिति
रक्तदान और सांस्कृतिक आयोजन
भाटी जयपुर में सम्मानित 



‘महात्मा जोतिबा फुले की जयंती के अवसर पर श्रमदान एवं फुले के जीवन पर संवाद कार्यक्रम’
‘समाज में फैली कुप्रथाओं को मिटाने काम किया महात्मा फुले ने’ - आचार्य
उस समय समाज में फैली कुप्रथाओं को मिटाने के कार्य में अग्रणी रहे थे महात्मा जोतिबा फुले ये विचार रखे राजकीय डूंगर काॅलेज के व्याख्याता ( राजस्थानी ) डाॅ. नमामीशंकर आचार्य ने अवसर था बीकानेर प्रौढ़ शिक्षण समिति, बीकानेर द्वारा संचालित एवं कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय भारत सरकार द्वारा प्रायोजित जन शिक्षण संस्थान, बीकानेर द्वारा सुजानदेसर के काली माता मंदिर परिसर में श्रमदान एवं फुले के जीवन पर संवाद कार्यक्रम। श्री आचार्य ने कहा कि श्री फुले एक भारतीय समाजसुधारक, समाज प्रबोधक, विचारक, समाजसेवी, लेखक, दार्शनिक तथा क्रान्तिकारी कार्यकर्ता थे। इन्हें महात्मा फुले एवं ‘‘जोतिबा फुले के नाम से भी जाना जाता है।
कार्यक्रम अधिकारी महेश उपाध्याय ने कहा कि महात्मा फुले ने महाराष्ट्र में सत्य शोधक समाज नामक संस्था का गठन किया। महिलाओं व पिछडे और अछूतो के उत्थान के लिय इन्होंने अनेक कार्य किए। समाज के सभी वर्गो को शिक्षा प्रदान करने के ये प्रबल समथर्क थे। संस्थान द्वारा आज इनकी जयंती के अवसर पर यहां श्रमदान एवं महात्मा फुले के जीवन पर संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
संदर्भ व्यक्ति ममता पंवार ने कहा कि आज सुबह से हम सब ने मिलकर यहां पर श्रमदान के माध्यम से मंदिर परिसर की सफाई की और महात्मा के जीवन पथ पर चर्चा की। प्रशिक्षणार्थियों में से सरिता सोनी, अनुसूइया और ज्योति प्रतापत ने भी अपने विचार रखे। अंत में संदर्भ व्यक्ति ने आगंतुकों को धन्यवाद दिया।

2

भाजपा ओबीसी मोर्चा शहर बीकानेर ने महात्मा ज्योतिबा फूले जी की जयंती ओबीसी मोर्चा जिलाध्यक्ष राजाराम सिगड़ के नेतृत्व में गंगाशहर मंडल मे पुष्पांजलि अर्पित कर और उनकी जीवनी पर संगोष्ठी करके मनाया।
कार्यक्रम मे ओबीसी मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष हुक्म चंद जी काटा, महामंत्री सांगीलाल गहलोत, मंडल अध्यक्ष मदन सियाग़, राजकुमार मारू, पार्षद भँवर लाल साहू सहित जिला पदाधिकारी और मंडल के पदाधिकारी सहित आमजन उपस्थित रहे।

3


ज्योतिबा फुले एवं डॉ. अंबेडकर जयंती के उपलक्ष्य पर विशाल रक्तदान शिविर व सांस्कृतिक संध्या आयोजित
मातृशक्ति ने भी उत्साह से किया रक्तदान, 651 यूनिट रक्त हुआ संग्रहित  
बीकानेर। डॉ. अंबेडकर अनुसूचित जाति अधिकारी-कर्मचारी एसोसिएशन (अजाक) बीकानेर, ऑल इंडिया एससी/एसटी रेलवे एम्पलॉईज एसोसिएशन बीकानेर एवं भारतीय जीवन बीमा निगम अनुसूचित जाति/जन जाति बुद्धिस्ट कर्मचारी एवं अधिकारी कल्याण एसोसिएशन बीकानेर के संयुक्त तत्वावधान में महात्मा ज्योतिबा फुले एवं डॉ भीमराव अम्बेडकर जयंती के उपलक्ष में मंगलवार को डीआरएम ऑफिस के पास रेलवे क्लब में विशाल रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। शिविर का शुभारंभ ज्योतिबा फुले व डॉ. भीमराव अंबेडकर के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उनके व्यक्तित्व व कृतित्व के स्मरण के साथ किया गया। अजाक के प्रदेश उपाध्यक्ष राजकुमार पन्नू ने बताया कि शिविर में युवाओं के साथ मातृशक्ति ने भी बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया और उत्साह से रक्तदान किया।
अजाक जिलाध्यक्ष डॉ. सीताराम महरिया ने बताया कि निर्धारित समय में 651 जनों ने रक्तदान किया। अजाक के पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ. कालूराम परिहार ने बताया कि रक्तदान शिविर में अतिथि के रूप में पहुंचे केन्द्रीय राज्य मंत्री अर्जुनराम मेघवाल, आपदा एवं राहत मंत्री गोविंदराम मेघवाल, डॉ. भीमराव अंबेडकर फाउंडेशन (अंबेडकर पीठ) के महानिदेशक मदन गोपाल मेघवाल, पूर्व मंत्री वीरेन्द्र बेनीवाल, संभागीय आयुक्त डॉ. नीरज के पवन, अतिरिक्त जिला कलक्टर ओमप्रकाश मेहरा, डीआरएम राजीव श्रीवास्तव, वरिष्ठ मण्डल प्रबंधक बीरबलराम पंवार, मुख्य कार्यकारी अधिकारी नित्या के., उपनिवेशन आयुक्त प्रदीप गंवाडे, तहसीलदार कालूराम परिहार, राजस्थान शिक्षक संघ अंबेडकर के संरक्षक एवं पूर्व प्रदेश महामंत्री मोडाराम कड़ेला, बीकानेर पंचायत समिति प्रधान लालचंद आसोपा, अपर मंडल रेल प्रबंधक सतीश ङ्क्षसह चौहान, वरिष्ठ मण्डल कार्मिक अधिकारी सुरेन्द्र सिंह बारहट, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक जयप्रकाश, मुख्य परियोजना प्रबंधक सुरेन्द्र कुमार, मुख्य जिला नर्सिंग अधीक्षक हरिराम परिहार, आदि ने रक्तदाताओं की हौसला अफजाई की व रक्तदान को महादान बताया। डॉ. कालूराम परिहार ने बताया कि रक्तदान के पश्चात अतिथियों के हाथों रक्तदाताओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। रक्त संग्रह पीबीएम ब्लड बैंक के डॉ. कुलदीप की टीम व रेलवे हॉस्पिटल की टीम ने किया।
वहीं शाम को रविन्द्र रंगमंच में सांस्कृतिक संध्या कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें डॉ. बीआर अम्बेडकर, महात्मा ज्योतिबा फुले और तथागत बुद्ध की शिक्षाओं से ओतप्रोत गीतों-कविताओं की प्रस्तुतियां दी। कार्यक्रम के प्रतिभागियों को अतिथियों को आयोजकों की ओर से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के समापन पर स्वरूचि भोज का भी आयोजन रखा गया।


4


सीमा भाटी को मिला राज्यस्तरीय सावित्री बाई फूले सम्मान 

बीकानेर।
बीकानेर की उर्दू शिक्षिका व साहित्यकार सीमा भाटी को महात्मा ज्योतिबा फूले राष्ट्रीय संस्थान ने राज्य स्तरीय सावित्री बाई फूले सम्मान आज अर्पित किया।

भाटी को यह सम्मान जयपुर के विद्याधर नगर में आयोजित सामाजिक व शैक्षणिक जागृति के अग्रदूत महात्मा ज्योतिबा फूले जयंती के अवसर पर शिक्षा एवं साहित्य में दी गई सुदीर्घ सेवा के फलस्वरूप प्रदान किया गया।

समारोह की अध्यक्षता संस्थान के मुख्य संरक्षक राजस्थान क्रिकेट संघ के अध्यक्ष वैभव गहलोत ने की वहीं मुख्य अतिथि उतरप्रदेश सरकार के पूर्व गृहमंत्री व संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामसिंह सैनी,नगरपालिका चिड़ावा की चेयरमैन सुमित्रा सैनी,पायल सैनी रहे। समारोह के मुख्य वक्ता संगठन के प्रदेश अध्यक्ष अनुभव चंदेल थे । राष्ट्रीय संस्थान द्वारा प्रतिवर्ष महात्मा ज्योतिबा फूले सम्मान एवं सावित्री बाई फूले सम्मान प्रदान किये जाते है। कार्यक्रम में राजस्थान भर से माली समाज के प्रबुद्ध जन इस समारोह में शामिल हुए।
--





--


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies