Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

मुबंई के कलाकार आ रहे बीकानेर, 'हेमन्तोत्सव' मनाएंगे, बैनर का हुआ लोकार्पण





✳️मुबंई के कलाकार आ रहे बीकानेर, 'हेमन्तोत्सव' मनाएंगे, बैनर का हुआ लोकार्पण


✴️


🔆












*खबरों में बीकानेर*

✍️

मुबंई के कलाकार आ रहे बीकानेर, 'हेमन्तोत्सव' मनाएंगे, बैनर का हुआ लोकार्पण

10 दिसम्बर । अप्रतिम इवेन्ट्स बीकानेर के तत्वावधान में सुप्रसिद्ध पार्श्व गायक हेमंत कुमार के सुरीले नग्मों को म्यूजिक प्रोग्राम हेमन्तोत्सव के बैनर का लोकार्पण कवि-कथाकार राजाराम स्वर्णकार, समाजसेवी एन डी रँगा, मुनींद्रप्रकाश अग्निहोत्री ने किया ।


        प्रभारी मुनीन्द्र प्रकाश अग्निहोत्री ने बताया कि 11 दिस. रविवार को सायं 5 से 8 बजे तक वेटरनरी ऑडिटोरियम में आयोजित इस कार्यक्रम में भाग लेने मुंबई की गायिका संगीता मेलेकर दूसरी बार बीकानेर आ रही है वहीं जाने माने गायक सुरोजित गुहा भी चैन्नई से बीकानेर आ रहे हैं। 

अग्निहोत्री ने बताया कि हेमन्तोत्सव की अध्यक्षता उद्योगपति कुंजबिहारी गुप्ता करेंगे वहीं मुख्य अतिथि संभागीय आयुक्त डॉ. नीरज के. पवन होगें। विशिष्ट अतिथि एन डी रँगा, निर्मल शर्मा, डॉ. विमला डुकवाल, डॉ. खुशबू सुथार, रामदेव अग्रवाल, अर्पणदत्ता एवं एस एन शर्मा (मुम्बई) होंगे ।









Post a Comment

0 Comments