Type Here to Get Search Results !

शुरू हुआ नि:शुल्क एक्यूप्रेशर, सुजोक व फिजियोथैरेपी शिविर, 15 दिसंबर को समापन होगा





✳️


✴️शुरू हुआ नि:शुल्क एक्यूप्रेशर, सुजोक व फिजियोथैरेपी शिविर, 15 दिसंबर को समापन होगा



🔆












*खबरों में बीकानेर*

✍️

शुरू हुआ नि:शुल्क एक्यूप्रेशर, सुजोक व फिजियोथैरेपी शिविर, 15 दिसंबर को समापन होगा

गंगाशहर के तेरापंथ भवन में रविवार से प्रारम्भ हुआ पाँच दिवसीय विशाल नि:शुल्क एक्यूप्रेशर, सुजोक व फिजियोथैरेपी शिविर

बीकानेर, 11 दिसम्बर। गंगाशहर तेरापंथ न्यास के उपक्रम आचार्य तुलसी स्वास्थ्य निकेतन की ओर से गंगाशहर के महावीर चौक स्थित तेरापंथ भवन में पाँच दिवसीय विशाल नि:शुल्क एक्यूप्रेशर, सुजोक व फिजियोथैरेपी कैम्प का शुभारम्भ हुआ । गंगाशहर तेरापंथ न्यास द्वारा आयोजित इस शिविर में योग, प्राकृतिक चिकित्सा, एक्यूप्रेशर विधि के माध्यम से अनुभवी डॉक्टरों द्वारा सभी रोगों का बगैर किसी दवा के ईलाज किया गया ।

शिविर के सम्बन्ध में गंगाशहर तेरापंथ न्यास के ट्रस्टी जैन लूणकरण छाजेड़ ने जानकारी देते हुए बताया कि यह शिविर गुरुवार 15 दिसम्बर तक जारी रहेगा। यह शिविर प्रतिदिन प्रात: 11.30 बजे से दोपहर 2 बजे तक संचालित होगा। साथ ही शिविर के उपरान्त प्रतिदिन ईलाज की व्यवस्था रहेगी। 


उन्होंने बताया कि डॉ. ओमप्रकाश, डॉ. मनीष कुमार व डॉ. आरती शिविर के दौरान शिविरार्थियों को गोला (कोडी), पेचुटी, पेसुट, नाभि टलना/खिसकना, पेट में आफरा, गैस, तेजाब, जलन, पेट टाइट रहना, भूख न लगना, पुरानी कब्ज, चिड़चिड़ापन, सुस्ती, आलस्य, पैरों में सरफें व रिलें चलना, चनक व मजरोड, कमर दर्द, काम करने में मन न लगना, माइग्रेन (बार-बार सिरदर्द), घुटनों का दर्द, शुगर (मधुमेह), दुबलापन (खाया-पिया ना लगना), बार-बार दस्त लगना, खाने के बाद पेट में मरोडे आना इत्यादि रोगों-लक्षणों की पहचान कर उचित परामर्श देंगे एवं बगैर किसी दवा के ईलाज कर रहें हैं ।


डॉ ओमप्रकाश ने बताया कि इस दौरान नाभि ऑयल, जॉइन्ट ऑयल, माइन्ड फ्रेश ऑयल से शिविरार्थियों को परिचित करवाया जा रहा है । साथ ही कब्ज, नींद नहीं आना, मिर्गी दौरा, लकवा (पक्षघात) जैसे रोगों का भी सफल ईलाज उपलब्ध करवाया जाएगा। 









Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies