Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

देखें वीडियो : शहर काजी से मोहर लगवा कर निकाह नामे को सामूहिक विवाह के लिए तैयार किया गया Nikah


खबरों में बीकानेर



👇




देखें वीडियो : शहर काजी से मोहर लगवा कर निकाह नामे को सामूहिक विवाह के लिए तैयार किया गया

कल सभी दुल्हनों को इजाब कबूल करवाया जाएगा 

 9 नवंबर 2022 को नागौरी लोहार समाज का तेरवा सामूहिक विवाह सम्मेलन

आज दिनांक 7 नवंबर 2022 बीकानेर में होने वाले नागौरी लोहार समाज के 13वें सामूहिक विवाह में निकाहनामे की तैयारियां जाकिर नागौरी, मास्टर इकबाल,के नेतृत्व में मुकम्मल की गई। 

निकाहनामे पर आज बीकानेर शहर काजी  शाहनवाज से मोहर लगवा कर निकाह नामे को सामूहिक विवाह के लिए पूर्ण रूप से तैयार किया गया। 




अब 8 तारीख को नागौरी लोहार समाज के एक मुफ्ती  पांच मस्जिदो के इमाम और दो मदरसे के मौलवी टोटल 8 मौलवी 8 वकील 16 गवाह की 8 टीमें बनाकर अलग-अलग दुल्हनों के घरो मे जाकर सभी दुल्हनों को इजाब कबूल करवाया जाएगा। 


9 तारीख को विवाह स्थल पर सभी 48 दुल्हो को मौलवी,वकील,और गवाह की मौजूदगी में निकाह का प्रोग्राम दुआ के साथ मुकम्मल करवाया जाएगा। 

बीकानेर शहर काजी ने नागौरी लोहार समाज में सामूहिक विवाह के सफल आयोजन की और बीकानेर शहर के लिए अमन चैन की दुआ की। 


इस अवसर पर जाकिर नागौरी इकरामुद्दीन लोहार, सलीम नागौरी, युसूफ नागौरी नेता, मास्टर मोहम्मद इकबाल, मन्नू चौहान,मुस्तकीम कलाकार, सलीम पलाना, रियाज खान,इरशाद CA, यूसुफ खाती, अब्दुल रसीद उपस्थित रहे। 












औरों से हटकर सबसे मिलकर


✍️




Post a Comment

0 Comments