Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

मंगलवार को उपवास रख करेंगे गोपाल मंत्र का जाप



खबरों में बीकानेर 

औरों से हटकर सबसे मिलकर 






🦋मंगलवार को उपवास रख करेंगे गोपाल मंत्र का जाप 






✍️
विप्र फाउंडेशन का राष्ट्र व्यापी गौवंश बचाओ अभियान,
मंगलवार को उपवास रख करेंगे गोपाल मंत्र का जाप 

5 सितंबर बीकानेर।
 

 लम्पी रोग से पीड़ित गोवंश की सेवा हेतु देशभर में विप्र फाउंडेशन परिवार पूरे प्राण- प्रण से जुटा हुआ है। कहीं औषधीय लड्डू बनाए जा रहे हैं, कहीं होम्योपैथिक दवा वितरण शुरू की गई है , कहीं चिकित्सालयों में सेवा तो कहीं लोग घावों की मलहम पट्टी करते दिख रहे हैं। दवा के साथ साथ प्रार्थना भी बहुत असर करती हैं। इसलिए इस अभूतपूर्व संकट से गौ माता को मुक्ति दिलाने के लिए विप्र फाउंडेशन जोन-1 बी राजस्थान प्रदेशाध्यक्ष भंवर पुरोहित ने बताया कि विप्र फाउंडेशन केन्द्रीय संगठन के राष्ट्रव्यापी अभियान में सभी जिलों में गोवंश की रक्षार्थ दिनांक 06 सितंबर 2022 मंगलवार को एक साथ एक दिवसीय उपवास रखने तथा न्यूनतम एक माला गोपाल मंत्र सहित महामृत्युंजय गायत्री मंत्र का सामूहिक जाप व हवन करने और गौमाता को दवा अर्पण करने हेतु अनुष्ठान किया जा रहा है। बीकानेर शहर जिलाध्यक्ष नारायण पारीक ने बताया कि यह अनुष्ठान कार्यक्रम पारीक चौक स्थित सत्यनारायण मंदिर में आयोजित किया जा रहा है।








Post a Comment

0 Comments