Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

एबीवीपी का युवा सप्ताह आयोजन तय, कच्ची बस्तियों में ऊनी वस्त्र वितरण भी प्रस्तावित

खबरों में बीकानेर





*औरों से हटकर सबसे मिलकर*







*बीकानेर डेली न्यूज*

  *बीकानेर डेली न्यूज*

















✍🏻

एबीवीपी का युवा सप्ताह आयोजन तय, कच्ची बस्तियों में ऊनी वस्त्र वितरण भी प्रस्तावित 

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बीकानेर जिला जिला समिति की बैठक संकुतला भवन रानी बाजार बीकानेर में हुई। जिला संयोजक धायल ने बताया युवा सप्ताह को किस प्रकार से युवा मनाएंगे। अलग-अलग खेल योजना, दीप प्रज्वलन योजना, पूर्व संध्या योजना की विस्तृत चर्चा करते हुए जिला समिति के कार्यकर्ताओं की बैठक की। 11 तारीख समय पूर्व संध्या स्वामी विवेकानंद दीप प्रज्वलन से लेकर 12 तारीख को युवा खेल प्रतियोगिता कच्ची बस्तियों में ऊनी वस्त्र वितरण हॉकी प्रतियोगिता खो-खो प्रतियोगिता कबड्डी प्रतियोगिता आदि अलग-अलग प्रतियोगिता आयोजन होगी। 18 तारीख तक युवा सप्ताह के रूप में विद्यार्थी परिषद मनाएगा । बैठक के अंदर सभी कार्यसमिति सदस्य व नगर मंत्री उपस्थित रहे ।।
 खाजूवाला गोपाल चरण, नोखा नगर मंत्री मनोज बिश्नोई, कोलायत नगर मंत्री आईराज सिंह, डूंगरगढ़ कार्यसमिति सदस्य राज सारस्वत बज्जू नगर मंत्री मनोज व दिनेश धायल आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे। 



C P MEDIA







Post a Comment

0 Comments