Type Here to Get Search Results !

हम सभी मिलकर प्रशासन का साथ दें - सैयद मोहम्मद इमरान

खबरों में बीकानेर





*औरों से हटकर सबसे मिलकर*







*बीकानेर डेली न्यूज*

  *बीकानेर डेली न्यूज*

















✍🏻

हम सभी मिलकर प्रशासन का साथ दें  - सैयद मोहम्मद इमरान 

बहुत ही चिंता का विषय है कि  बीकानेर बंद के दौरान कुछ लोगों ने माहौल बिगाड़ने की कोशिश की । बीकानेर की गंगा जमुना तहजीब जो केवल भारत नहीं बल्कि पूरे विश्व में अपना नाम संजोए हुए हुए हैं । जिन्होंने हमला किया  उनको भी सख्त से सख्त सजा मिलनी चाहिए ताकि भविष्य में किसी के भी साथ इस प्रकार की वारदात का कोई दुस्साहस ना कर सके । कल के हमले को जानलेवा ही कहा जा सकता है और ऐसा नहीं होना चाहिए । लेकिन जिन्होंने भी किया उनकी कड़ी भर्त्सना करना भी हम सबका कर्तव्य है । दुकान मालिक और किराएदार का विवाद न्यायालय के समक्ष होता है न कि आपसी लड़ाई झगड़े से । अगर लड़ाई झगड़े से ही किसी विवाद का हल निकलता तो सरकार को प्रशासन , पुलिस , सेना एवं न्यायालय की जरूरत ही नहीं पड़ती । इससे बड़ी चिंता इस बात की है कि  बंद के दौरान मेडिकल सेवाओं को अनिश्चित काल के लिए बंद रखा गया ,जो पूर्णतः गलत है। आज तक किसी भी हड़ताल , बन्द , या आपातकालीन हालात में यानि कोरोना जैसे काल में भी चिकित्सा सेवाओं व दुकानों को खुला रखने की छूट प्रदान की गई । लेकिन चिकित्सा सेवाओं व दुकानों को बंद करने का जो निर्णय लिया गया किसी भी सूरत में सही नहीं ठहराया जा सकता ।  शांतिप्रिय मरू नगरी बीकानेर शहर के माहौल खराब करने की कोशिश की गई । हम सभी मिलकर प्रशासन का साथ दें और हमलावरो के साथ साथ उन लोगों के खिलाफ भी सख्त से सख्त कार्यवाही करें , जिन्होंने आज के इस बंद को उत्तेजना का रंग देने की कोशिश की । अंत में मैं यही कहना चाहूंगा ।
 *खुदा सलामत रखे हमेशा मेरे इस शहर को* । *मुस्लिम मनाये यहाँ दिवाली हिंदू मनाए ईद।*
सैयद मोहम्मद इमरान बीकानेर ।



C P MEDIA







Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies