Type Here to Get Search Results !

बीकानेर : फायरिंग व तलवारबाजी के छह आरोपी गिरफ्तार, पत्थरबाजों की वीडियो फुटेज से होगी पहचान, दो और गिरफ्तार

खबरों में बीकानेर





*औरों से हटकर सबसे मिलकर*







*बीकानेर डेली न्यूज*

  *बीकानेर डेली न्यूज*

















✍🏻 युगपक्ष 



बीकानेर : फायरिंग व तलवारबाजी के  छह आरोपी गिरफ्तार, पत्थरबाजों की वीडियो फुटेज से होगी पहचान, दो और गिरफ्तार 

बीकानेर । सोमवार को एक युवक पर फायरिंग करने और बाद में हथियारों से मारपीट करने के दो आरोपी युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इनमें एक युवक नेपाल का है जबकि दूसरा बीकानेर के धोबी धोरा में रहने वाला है। बुधवार रात दो और समाजकंटकों को गिरफ्तार किया गया था। प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार को शाम साढ़े पांच बजे रेलवे ग्राउण्ड के सामने तेजकरण गहलोत व प्रकाश माली पर आरोपी मोहम्मद गुल, मोहम्मद सदिक, साजिद, इरफान, शाहरूख, सिकन्दर व अन्य द्वारा फायरिंग व तलवारों से जानलेवा हमला कर मारपीट कर चोटे पहुंचाई थी जिस पर प्रकाश सोलंकी ने कोटगेट थाने में मामला दर्ज कराया।
इस मामले में गठित टीमों ने प्रकरण के आरोपियों के ठिकानों पर लगातार दबिश दी और जानलेवा हमले के आरोपी मोहम्मद जफर पुत्र मौहम्मद रफीक जाति भिश्ती निवासी गली नबर 12 धोबी तलाई बीकानेर व आरोपी टीकाराम स्वार पुत्र भगत सिंह निवासी गांव जलानीकोट जिला अच्छाम पश्चिम नेपाल को गिरफ्तार किया है। टीकाराम को यहां दारा सिंह राजपूत के हैडपोस्ट आफिस के पीछे स्थित मकान से गिरफ्तार किया। इसके अलावा बुधवार शाम असगर पुत्र अतर अली निवासी पठानों का मोहल्ला व अमन हुसैन पुत्र संजय भाटी निवासी धोबी तलाई को गिरफ्तार किया गया। इसके अलावा दो नाबालिग को निरुद्ध किया गया। 

जिला पुलिस अधीक्षक योगेश यादव ने बताया
की उक्त प्रकरण में आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए धरना प्रदर्शन भी किया गया था परंतु पुलिस टीमों की ओर से लगातार मेहनत कर 24 घण्टे के भीतर दो आरोपियों को दबोचने में सफलता प्राप्त की। प्रकरण के शेष आरोपियों की गिरफतारी के लिए भी पुलिस टीमें लगातार कारवाई कर रही है तथा शेष आरोपियों को शीघ्र ही गिरफ्तार किया जाएगा।

पत्थरबाजों की होगी पहचान

जिला पुलिस अधीक्षक ने बताया की आज कुछ लोगों की ओर से बीकानेर शहर के बाजार को बन्द करवाने का आह्वान किया गया था व बन्द के दौरान करीब 50- 60 लोगों की भीड़ द्वारा कसाई बारी के अन्दर दुकानों को जबरदस्ती बन्द करवाने का प्रयास किया गया। इन लोगों ने पुलिस पार्टी पर पथराव किया गया तथा पुलिस राजकार्य में भी बाधा उत्पन्न की जिस पर उक्त अज्ञात लोगों के विरुद्ध अलग से प्रकरण दर्ज किया गया है। जिनकी वीडियों फुटेज व अन्य माध्यम से पहचान कर उनके खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जायेगी तथा इस प्रकरण को लेकर सोशल मीडिया पर भड़काऊ व उत्तेजित पोस्ट डालकर धार्मिक उन्माद फैलाने वालों की पहचान कर उनके के खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की जायेगी।


C P MEDIA






Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies