Type Here to Get Search Results !

राजस्थान में नहीं लगेगा लॉकडाउन- वीकेंड कर्फ्यू : गहलोत बोले सीएम - इस बार कोरोना कम घातक, आज से लागू होगी नई गाइडलाइन

खबरों में बीकानेर





*औरों से हटकर सबसे मिलकर*







*बीकानेर डेली न्यूज*

  *बीकानेर डेली न्यूज*

















✍🏻हि स युगपक्ष 



राजस्थान में नहीं लगेगा लॉकडाउन- वीकेंड कर्फ्यू : गहलोत
बोले सीएम - इस बार कोरोना कम घातक, 
आज से लागू होगी नई गाइडलाइन

फिलहाल सख्ती का विचार नहीं, लोग सावधानी बरतें

जयपुर । राजस्थान में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने लॉकडाउन
लगाने से साफ इनकार कर दिया है। गहलोत ने फिलहाल वीकेंड कर्फ्यू से भी इनकार किया है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने लॉकडाउन के सवाल पर कहा- राजस्थान में अभी सरकार लॉकडाउन का कोई विचार नहीं कर रही है।
लोग सावधानी बरतें और इसे गंभीरता से लें। गहलोत ने कहा- हम चाहते हैं कि लोग कोविड प्रोटोकॉल का पालन करें। सोशल डिस्टेंस मेंटेन करें, हाथों को सैनिटाइज करें, मास्क लगाएं और वैसीन के दोनों डोज लगवाएं। यह बहतु
जरूरी है। अभी जो लोग अस्पतालों में भर्ती हो रहे हैं, उनमें एक भी सीरियस नहीं है। इसका कारण है कि ज्यादातर लोगों को वैक्सीन लगी हुई है। सबको वैक्सीन लगाना जरूरी है।
गहलोत ने कहा- कोरोना की पहली, दूसरी लहर और अब में फर्क है। यह कम घातक है। कई देशों में ओमिक्रॉन आ रहा है, लेकिन वहां पिछली बार की हाहाकार नहीं मचा है।
चिंता इस बात की है कि एक्सपर्ट यह कह रहे हैं कि यह जब तेजी से फैलता है, तो इसमें कई म्युटेंट बनकर नया वैरिएंट बन जाता है। ऐसी हालत में यह सबसे ज्यादा खतरनाक हो जाता है। 125 देशों में यह फ़ैल चुका है। लेकिन मौतें न के बराबर हैं।

लॉकडाउन से रोजगार और बिजनेस प्रभावित होने की आशंका

सीएम और सरकार के कई मंत्री कह चुके हैं लॉकडाउन से रोजगार और बिजनेस पर बुरा असर पड़ता है। लॉकडाउन की नौबत न आए, इसके लिए जरूरी है कि लोग सावधानी बरतें।

कोरोना की दूसरी लहर में भी पहले  लॉकडाउन से इनकार किया था

कोरोना की दूसरी लहर के शुरू होने के समय भी सीएम अशोक गहलोत ने सार्वजनिक रूप से कहा था कि सरकार लॉकडाउन नहीं लगाएगी। सीएम के इस बयान के बाद जब
कोरोना के केस बढऩे लगे तो सरकार ने लॉकडाउन लगा दिया था।

आज से लागू होगी नई गाइडलाइन

राजस्थान में कोरोना की नई पाबंदियों की गाइडलाइन 7 जनवरी से लागू हो रही है। इस गाइडलाइन में रात 11 से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू की सख्ती से पालना का प्रावधान है। जयपुर और जोधपुर के शहरी क्षेत्र में 8वीं तक के स्कूल 17 जनवरी तक बंद हैं। नई गाइडलाइन के अनुसार बसों में खड़े होकर यात्रा करने पर पाबंदी है। धार्मिक केंद्रों पर पूजा सामग्री और प्रसादी पर रोक है। 



C P MEDIA






Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies