Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

करणीमाता धाम पर ट्रेनें क्यों नहीं रुकती डीआरएम साहब...! डीआरएम ने जांची यात्री सुविधाएं

खबरों में बीकानेर





*औरों से हटकर सबसे मिलकर*







*बीकानेर डेली न्यूज*

  *बीकानेर डेली न्यूज*

















✍🏻

करणीमाता धाम पर ट्रेनें क्यों नहीं रुकती डीआरएम साहब...! 
डीआरएम ने जांची यात्री सुविधाएं


 नोखा रेलवे स्टेशन पर पार्षद जेठूसिंह राजपुरोहित, पूर्व पार्षद जगदीश भार्गव, नरेंद्र राजपुरोहित, जगदीश छीपा ने जोधपुर DRM गीतिका पांडेय को नोखा स्टेशन पर जनसुविधाओ और बीकानेर दादर पश्चिम सुपर फास्ट और ट्रेन न. 22497 TPG हमसफ़र एक्सप्रेस का ठहराव करने की मांग नोखा विधायक बिहारीलाल जी बिश्नोई के निर्देशानुसार ज्ञापन सौंप कर की ।


जोधपुर डीआरएम ने जांची यात्री सुविधाए

देशनोक । उत्तर पश्चिम रेलवे मंडल प्रबंधक गीतिका पांडेय ने शनिवार को रेलवे स्टेशन
पर स्टेशन का निरीक्षण किया तथा करणी माता के मंदिर में दर्शन किए। इस अवसर पर कस्बे
वासियों व संगठनों द्वारा ज्ञापन देकर देशनोक
रेलवे स्टेशन पर सभी गाडिय़ों का ठहराव
,परिक्रमा मार्ग पर अंडर ब्रिज बनवाने ,दो नंबर
प्लेटफार्म बनवाने ,मासिक सीजन टिकट शुरू
करवाने,सी 7 फाटक खुलवाने की मांग की। जिस पर मंडल रेल प्रबंधक ने कस्बे में रेलवे स्टेशन की समस्याएं का समाधान करने का आश्वासन दिया उन्होंने सभी गाडिय़ों का ठहराव और प्लेटफॉर्म का निर्माण परिक्रमा दोनों तरफ अंडर ब्रिज बनाने और मासिक सीजन टिकट शुरू करने का आश्वासन दिया ।इस अवसर पर श्री करणी मंदिर निजी प्रन्यास की तरफ से शाल ओढ़ाकर, करणी माता का फोटो साहित्य भेंट कर स्वागत किया गया।
इस अवसर पर गिरीश हिंदुस्तानी,
पालिकाध्यक्ष ओमप्रकाश मूंधड़ा, पार्षद
सहस्त्रकिरण दान, पार्षद मनोज सिंह चारण,
जगदीश दान देपावत, कैलाश दान बारठ, रेल
सेवा समिति के संयोजक चांद अली रंगरेज , राम नारायण ओझा सहित अनेक जन उपस्थित थे।

नोखा/देशनोक। मंडल रेल प्रबंधक
सुश्री गीतिका पांडेय ने शनिवार को
बीकानेर-मेड़ता रेल खण्ड के सालाना
निरीक्षण की तैयारियों का जायजा लिया।
सुश्री पांडेय ने जोधपुर मंडल के
अधिकारियों के साथ देशनोक, सुरपुरा व
नोखा स्टेशनों पर उपलध यात्री सुविधाएं
जांची एवं अधिकारियों को उनके उन्नयन व
अनुरक्षण के निर्देश दिए। इस दौरान
देशनोक स्थित करणी माता मंदिर ट्रस्ट के
अध्यक्ष गिरिराज सिंह बारठ ने सुश्री पांडेय
को ज्ञापन देकर बाड़मेर-ऋषिकेश
एसप्रेस, जोधपुर-जमूतवी, बीकानेर-
बिलासपुर व बीकानेर-दादर ट्रेनों के
देशनोक ठहराव तथा नवरात्र के दौरान
परिक्रमा पथ वाले रेल लाइन क्षेत्र में
अंडरपास बनाने की मांग की। इस अवसर
पर देशनोक नगरपालिका के अध्यक्ष
ओमप्रकाश मूंदड़ा ने कोरोना काल में बंद
किए गए यात्री गाडिय़ों के पुन: ठहराव की
मांग की। खंड के सुरपुरा स्टेशन पर
निरीक्षण के दौरान ग्रामीणों ने जोधपुर-
बठिंडा-अबोहर ट्रेन के ठहराव की मांग की
ताकि गांव के मजदूरों का नोखा तक
आवागमन सुगम हो सकें। नोखा स्टेशन पर
डूंगरमल छीपा ने मंडल रेल प्रबंधक से पास
के बीकासर व सलुण्डिया गांव के बीच
अंडर ब्रिज बनवाने की पुरजोर मांग की।
इस दौरान सुश्री पांडेय के साथ वरिष्ठ मंडल
वाणिज्य प्रबंधक धीरुमल, वरिष्ठ मंडल
इंजीनियर (समन्वय) एम के मीणा, वरिष्ठ
मंडल इंजीनियर (पूर्व) मनोहर सिंह,वरिष्ठ
मंडल इंजीनियर (सिग्नल एन्ड टेलीकॉम)
सुनील जांगिड़, वरिष्ठ मंडल बिजली
इंजीनियर विजय चौधरी व सहायक मंडल
परिचालन प्रबंधक बी एस वर्मा भी थे।



आज नोखा रेल्वे स्टेशन पर पार्षद जेठूसिंह राजपुरोहित, पूर्व पार्षद जगदीश भार्गव, नरेंद्र राजपुरोहित, जगदीश छीपा ने जोधपुर DRM गीतिका पांडे को नोखा स्टेशन पर जनसुविधाओ और बीकानेर दादर पश्चिम सुपर फास्ट और ट्रेन न. 22497 TPG हमसफ़र एक्सप्रेस का ठहराव करने की मांग नोखा विधायक बिहारीलाल जी बिश्नोई के निर्देशानुसार ज्ञापन सौंप कर की ।








C P MEDIA






Post a Comment

0 Comments