खबरों में बीकानेर
*औरों से हटकर सबसे मिलकर*
✍🏻
बीकानेर : शिववैली की दो सड़कें मास्टर प्लान में शामिल मगर प्रशासन की वरीयता में नहीं... shiv vaily ki sadak
*शिव वैली सड़क निर्माण कार्य हेतु नगर विकास न्यास सचिव से हुई चर्चा*
बीकानेर
बीकानेर जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया ने सचिव नगर विकास न्यास नरेंद्र सिंह राजपुरोहित से मिलकर मास्टर प्लान में शामिल शिव वैली सड़क के निर्माण शुरू करवाने हेतु चर्चा की | पचीसिया ने बताया कि रानीबाजार औद्योगिक क्षेत्र की रोड़ नं. 4 से शिव वैली से होते हुए गंगाशहर-भीनाशहर को जोड़ने वाले रास्ते पर सड़क निर्माण का कार्य शुरू करवाया जाए क्योंकि इस मार्ग पर काफी खड्डे हो गए हैं जिससे इस मार्ग पर आवागमन बमुश्किल हो पा रहा है और कई बार तो रात के समय खड्डों के कारण दुर्घटनाएं भी घटित हो रही है | जबकि यह सड़क शहर के मास्टर प्लान में भी शामिल है और औद्योगिक क्षेत्र एवं आस पास की कोलोनियों को गंगाशहर-भीनाशहर मार्ग से जोड़ने में काफी उपयोगी है | साथ ही यह भी मांग की गई कि रानीबाजार से गोगागेट की और जाने वाली सड़क पर स्थित पशु चिकित्सालय के पास वाली गली जो कि सीधी शिव वेली में जाकर मिलती है और यह सड़क भी 60 फुट की है साथ ही यह सड़क नगर विकास न्यास के मास्टर प्लान में भी शामिल है | इस सड़क का निर्माण कर इस पर डामरीकरण करवाया जाए ताकि रानीबाजार से गंगाशहर और गंगाशहर से रानीबाजार आने जाने वाले छोटे वाहनों के लिए यह एक सुगम मार्ग बन जाएगा और गोगागेट से गंगाशहर जाने वाली सड़क पर भारी यातायात में भी दबाव कम हो जाएगा और इस मार्ग पर होने वाली दुर्घटनाओं से भी निजात मिल सकेगी |
C P MEDIA



0 Comments
write views