खबरों में बीकानेर
✍🏻
रेलवे : नॉन इण्टरलॉकिंग कार्य के कारण रेल यातायात प्रभावित
पश्चिम मध्य रेलवे के बीना-कंजिया रेलखंड के मध्य दोहरीकरण कार्य हेतु बीना, महादेवखेड़ी, सेमरखेड़ी, कंजिया स्टेशनों पर नॉन इण्टरलॉकिंग ब्लॉक लिया जा रहा है, जिसके कारण रेल यातायात प्रभावित रहेगा।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार उपरोक्त कार्य के कारण उत्तर पश्चिम रेलवे पर संचालित निम्न रेलसेवायें प्रभावित रहेगी:-
*मार्ग परिवर्तित रेलसेवाएं (प्रारम्भिक स्टेशन से)*
1. गाडी संख्या 14813, जोधपुर-भोपाल रेलसेवा दिनांक 05.12.21 से 13.12.21 तक परिवर्तित मार्ग रुठियाई-मक्सी-संत हिरदाराम नगर-भोपाल होकर संचालित होगी ।
2. गाडी संख्या 14814, भोपाल-जोधपुर रेलसेवा दिनांक 05.12.21 से 13.12.21 तक परिवर्तित मार्ग भोपाल-संत हिरदाराम नगर-मक्सी-रुठियाई होकर संचालित होगी ।
C P MEDIA




0 Comments
write views