Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

बाड़मेर मेडिकल कॉलेज की छात्रा ने की खुदकुशी

खबरों में बीकानेर





*औरों से हटकर सबसे मिलकर*








 















✍🏻

बाड़मेर मेडिकल कॉलेज की छात्रा ने की खुदकुशी

बाड़मेर। मेडिकल कॉलेज की
एमबीबीएस सेकंड ईयर की स्टूडेंट ने
गर्ल्स हॉस्टल के 2 नंबर रूम में सुसाइड
कर लिया । रूम से एक सुसाइड नोट
भी मिला । सुसाइड के बाद गर्ल्स
हॉस्टल के स्टूडेंट्स सदमे में आ गए ।
सूचना के बाद पुलिस भी मौके पर
पहुंची। पुलिस ने परिजनों को सूचना दे
दी।
मेडिकल कॉलेज के गर्ल्स हॉस्टल में
सोमवार को स्टूडेंट सुनीता कॉलेज जाने
के बाद हॉस्टल में करीब 3 बजे आ गई
थी। इसके बाद से वह अपने हॉस्टल रूम
में थी। देर शाम तक चाय पीने के लिए
नहीं आई तो गर्ल्स हॉस्टल के स्टाफ ने
रूम का गेट खोलने के लिए आवाज दी।
कोई आवाज नहीं आने पर गेट के ऊपर
लगी जाली से देखा तो शव पंखे के हुक
से लटका हुआ था। स्टाफ ने मेडिकल
कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. आसेरी को
सूचना दी। सूचना मिलने पर एसडीएम
रोहित कुमार व पुलिस मौके पर पहुंची।
पुलिस ने स्टूडेंट के शव को कब्जे में
लेकर मोर्चरी में रखवाया ।
सुनीता ने रूम में एक सुसाइड
नोट भी छोड़ा है। हालांकि अभी पुलिस ने
इसके बारे में ज्यादा खुलासा नहीं किया
है, लेकिन प्रारंभिक जानकारी के अनुसार
सुनीता ने सुसाइड नोट में अपने माता-
पिता को संबोधित करते हुए लिखा है-
पापा-मम्मी मुझे माफ करना। मैं आपके
विश्वास पर खरा नहीं उतर पाई।
 viral 




C P MEDIA






Post a Comment

0 Comments