Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

रीट : 1 लाख 21 हजार 27 कैंडिडेट को 1 अंक का फायदा मिला, लेवल-2 का संशोधित रिजल्ट जारी Reet L2 R result

खबरों में बीकानेर





*औरों से हटकर सबसे मिलकर*








 















✍🏻

रीट : 1 लाख 21 हजार 27
कैंडिडेट को 1 अंक का फायदा मिला, लेवल-2 का संशोधित रिजल्ट जारी

30 हजार 395 परीक्षार्थियों को हुआ 1 अंक का नुकसान,
हालांकि इससे लेवल वन का परिणाम नहीं बदलेगा

अजमेर। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा
बोर्ड ने 26 सितंबर को आयोजित राजस्थान
अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट)-2021 के
लेवल-2 का संशोधित परीक्षा परिणाम सोमवार
को जारी कर दिया। संशोधित परिणाम के
आधार पर प्रदेश के 1 लाख 21 हजार 27
कैंडिडेट को 1 अंक का फायदा हुआ है,
जबकि 30 हजार 395 परीक्षार्थियों को 1
अंक का नुकसान हुआ है।
बोर्ड अध्यक्ष और रीट के मुय
समन्वयक डॉ. डीपी जारोली ने बताया कि रीट
परीक्षा-2021 के लेवल-1 व लेवल-2 का
परीक्षा परिणाम पूर्व में 2 नवबर को जारी
किया गया था। रिजल्ट के बाद बोर्ड द्वारा
आंसर शीट जारी की गई और कैंडिडेट से 8
नवबर से 13 नवबर तक ऑनलाइन
ऑजे-
शन मांगे गए थे। सभी ऑजे-
शन पर
दोबारा प्रॉपर एवं सक्षम स्तर पर विचार और
पुनर्निरीक्षण करने के बाद उचित ऑजे-
शन
का निराकरण करते हुए रीट-2021 का
संशोधित परिणाम वेबसाइट पर अपलोड कर
दिया गया है।
उ-
ार में विकल्प बदले
ऑजे-
शन्स के आधार पर सजे-
ए-
सपर्ट्स ने लेवल-2 के अंग्रेजी विषय के
प्रश्न पत्र में एक प्रश्न के उार के विकल्पों में
परिवर्तन करने का निर्णय लिया है। लेवल-2
के अंग्रेजी विषय के प्रश्न पत्र की जे-सीरीज
के प्रश्न संया 74, (के-सीरीज का प्रश्न
संया 81, एल-सीरीज का प्रश्न संया 72
और एम-सीरीज का प्रश्न संया 65 हैं) के
संबंध में सजे-
ट ए-
सपर्ट्स ने दो विकल्पों
को सही माना है। 
इसके आधार पर पूर्व के सही उार ए और सी के स्थान पर बी व सी को सही माना
गया है और संशोधित परिणाम इसी आधार पर
जारी किया गया है। इसके चलते 1 लाख 21
हजार 27 कैंडिडेट को 1 अंक का फायदा
हुआ है, जबकि 30 हजार 395 परीक्षार्थियों
को 1 अंक का नुकसान हुआ है।
डॉ. जारोली ने बताया कि लेवल-2 में
भाषा संबंधी ऑजे-
शन्स पर विचार करने के
पश्चात 377 कैंडिडेट का परिणाम पॉजिटिव
रहा है। उन्होंने कहा कि रीट परीक्षा-2021 की
प्राप्त सभी ऑजे-
शन्स का निराकरण करने के
पश्चात अब किसी ऑजे-
शन पर विचार नहीं
किया जायेगा। 
सफल कैंडिडेट के पात्रता प्रमाण पत्र
इसी माह जारी कर दिये जायेंगे।






C P MEDIA






Post a Comment

0 Comments