Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

बीकानेर : इंटर यूनिवर्सिटी कुश्ती प्रतियोगिता में डूंगर कॉलेज के ये पहलवान चयनित

खबरों में बीकानेर





*औरों से हटकर सबसे मिलकर*








 















✍🏻

  बीकानेर : इंटर यूनिवर्सिटी कुश्ती प्रतियोगिता में डूंगर कॉलेज के ये पहलवान चयनित 

बीकानेर 7 दिसंबर 2021 
इंटर यूनिवर्सिटी कुश्ती प्रतियोगिता के लिए डूंगर महाविद्यालय के पहलवानों का चयन  किया गया।  57 केजी भार वर्ग में देवकिशन बेनीवाल, 61 केजी भार वर्ग में देबू राम,70 केजी भार वर्ग में पूनमचंद बेरा,74 केजी भार वर्ग में अशोक कुमार ज्याणी,79 केजी भार वर्ग में कैलाश कस्वा,125 केजी भार वर्ग में सौरभ व्यास और महिला केटेगरी में 50 केजी भार वर्ग में इंदिरा लुणू विजय रही। महिला पहलवान समेत सभी विजय सात पहलवान 11 दिसंबर को गंगानगर में इंटर यूनिवर्सिटी कुश्ती प्रतियोगिता में भाग लेंगे। चयन प्रक्रिया पटेल बाल विहार व्यायामशाला में महाविद्यालय के खेल प्रकोष्ठ से मुख्तियार अली की देखरेख में हुई। कुश्ती कोच जगन पूनियां व महावीर कुमार सहदेव ने निर्णायक की भूमिका निभाई। 






C P MEDIA






Post a Comment

0 Comments