Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

पदक जीतकर बीकानेर पहुंचे पहलवानों का स्वागत किया

खबरों में बीकानेर




 






✍🏻

पदक जीतकर बीकानेर पहुंचे पहलवानों का स्वागत किया 

बीकानेर 6 दिसंबर 2021 
 राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता 3 दिसंबर से 5 दिसंबर तक नीमकाथाना सीकर में आयोजित की गई।  अंडर 15 वर्ष कुश्ती प्रतियोगिता में बीकानेर के पहलवानों ने 3 पदक हासिल किए । जिला कुश्ती संगम के सचिव पहलवान जगन सिंह पूनियां ने बताया कि 75 केजी भार वर्ग में प्रदीप दान को कांस्य पदक, 48 केजी भार वर्ग में राजेश कुमार घींटाला को रजत एवं 44 केजी भार वर्ग में सतपाल सिंह को कांस्य पदक मिला है। इनका  पटेल बालविहार व्यायामशाला में स्वागत सम्मान किया गया।  








C P MEDIA






Post a Comment

0 Comments