Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

बीकानेर : पुलिस ने पांच घंटों में शातिर ठग गैंग को धर दबोचा, एक ही दिन में दो-दो लाख की ठगी की दो वारदात कर भागे थे ठग bikaner police news

खबरों में बीकानेर





*औरों से हटकर सबसे मिलकर*








 















✍🏻


बीकानेर : पुलिस ने पांच घंटों में शातिर ठग गैंग को धर दबोचा, एक ही दिन में दो-दो लाख की ठगी की दो वारदात कर भागे थे ठग

बीकानेर । एक ही दिन में
एक बाद एक दो-दो लाख की ठगी कर
बीकानेर पुलिस में हड़कंप मचाने वाले
शातिर गैंग को पुलिस ने लक्ष्मणगढ़
जिला सीकर से दबोच लिया है।
आरोपियों की पहचान खैरथल अलवर
निवासी 45 वर्षीय प्रेमप्रकाश पुत्र
नंदराम प्रजापत, शालीमार सदर अलवर
निवासी 40 वर्षीय पूरणमल पुत्र
सूरतमल सिंधी व खैरथल वार्ड नंबर 2
अलवर निवासी कुलभूषण पुत्र सुदेश
कुमार ब्राह्मण के रूप में हुई है। 
आरपीएस पवन भदौरिया ने
बताया कि बुधवार दोपहर एक बजे
सदर थाना क्षेत्र सादुल कॉलोनी निवासी
सुशील पुत्र तेजकरण मोदी के साथ
बदमाशों ने दो लाख की ठगी की थी।
परिवादी पीबीएम के सामने था। तभी
तीन अज्ञात युवक आए। स्वयं को
कोलायत क्षेत्र का निवासी बताया।
आरोपियों ने लॉटरी व वीआईपी कूपन
के माध्यम से रकम डबल करने का
लालच दिया। पैसे डबल होने के लालच
में आकर परिवादी ने ठगों को दो लाख
रूपए दे दिए। इसी घटना के कुछ समय
बाद आरोपियों ने श्रीडूंगरगढ़ के झंवर
तिराहे नेशनल हाइवे पर भी दो लाख की
ठगी की। इस बार लालच में जैसलसर
सरपंच प्रतिनिधि भीखाराम जाट आया। 
सदर की घटना के बाद एसपी
योगेश यादव ने चारों तरफ नाकाबंदी
करवाई। सभी थानों में सूचना करवाई।
श्रीडूंगरगढ़ पुलिस ने सूचना पर सरपंच
प्रतिनिधि से जानकारी जुटाई। एक ही
दिन में एक के बाद एक दो दो लाख कि
ठगी की वारदातों से पुलिस विभाग में
हड़कंप मच गया। एसपी यादव ने
कंट्रोल रूप प्रभारी आरपीएस धरम
पूनिया के नेतृत्व में बीछवाल
थानाधिकारी मनोज शर्मा, सदर
थानाधिकारी सत्यनारायण गोदारा,
श्रीडूंगरगढ़ थानाधिकारी वेदपा व
डीएसटी प्रभारी सुभाष बिजारणियां मय
अलग अलग टीमों का गठन किया गया।
टीमों में तकनीकी व अन्य कर्मचारियों
को शामिल कर अलग अलग निर्देश
दिए गए। एसपी यादव के निर्देशन में
एएसपी सुनील कुमार, एएसपी शैलेन्द्र
सिंह, आरपीएस पवन भदौरिया,
आरपीएस दिनेश कुमार के सुपरविजन
में टीमों ने सीसीटीवी फुटेज, आसूचना,
मोबाइल लोकेशन आदि के आधार पर
फुर्तीली जांच शुरू की। जांच में सामने
आया कि सदर क्षेत्र में की गई वारदात
में आरोपियों ने कार इस्तेमाल की, वहीं
श्रीडूंगरगढ़ में मोटरसाइकिल इस्तेमाल
की। पुलिस ने कार व मोटरसाइकिल के
समय का मिलान कर पीछा किया।
बीकानेर से पीछा करते हुए आगे बढ़ी
पुलिस को लक्ष्मणगढ़ में सफलता
हासिल हो गई। बता दें कि यह कार्रवाई
बहुत ही तेज गति से की गई। दूसरी
वारदात के 5 घंटों के अंदर भी
आरोपियों को दबोच लिया गया।






C P MEDIA






Post a Comment

0 Comments